शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च

शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन होगा भारत में लॉन्च
विज्ञापन
शाओमी इंडिया ने बुधवार को ऐलान किया था कि गुरुवार को 'कुछ अद्भुत' घोषणा की जाएगी। अब पता चला है कि वो अद्भुत घोषणा शाओमी रेडमी नोट 3 के बारे में थी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए भारत में रेडमी नोट 3 हैंडसेट को लॉन्च करने की जानकारी दी है। कंपनी ने ट्वीट करके कहा, ''नया #RedmiNote3 आ रहा है। इस शानदार ख़बर को रीट्वीट करें।''

अफसोस की बात यह है कि चीन की इस कंपनी ने फिलहाल रेडमी नोट 3 के लॉन्च की तारीख नहीं बताई है। इसके अलावा शाओमी को भारत में उन 100 एक्सप्लोरर की तलाश है जो रेडमी नोट 3 को लॉन्च से पहले प्रिव्यू कर पाएंगे। इच्छुक यूज़र कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 जनवरी तक रजिस्टर कर सकते हैं।

याद दिला दें कि शाओमी ने अपने रेडमी नोट 3 हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 3 के दो वेरिएंट हैं। एक 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरज से लैस है जिसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,500 रुपये) है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,099 चीनी युआन (करीब 11,500 रुपये) में मिलता है।

शाओमी रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) सनलाइट डिस्प्ले है। हैंडसेट का स्क्रीन पूरी तरह से लेमिनेटेड है। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन का सबसे पतला हिस्सा 8.65 मिलीमीटर का है और वज़न 164 ग्राम। हैंडसेट एमआईयूआई 7 पर चलेगा जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। कंपनी ने यह भी बताया कि शाओमी रेडमी नोट 3 पूरी तरह से मेटल इंडस्ट्रियल डिजाइन के साथ आएगा। यह फुल मेटल बॉडी वाला और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस पहला एमआई हैंडसेट है। इसके रियर हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। दावा किया गया है कि यह मात्र 0.3 सेकेंड में डिवाइस को अनलॉक कर देगा। स्मार्टफोन का एक और अहम फ़ीचर 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट की बैटरी मात्र 1 घंटे में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

चीन में पेश किए गए शाओमी रेडमी नोट 3 में 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर (कोरटेक्स-ए53) का इस्तेमाल किया गया है। संभव है कि भारत में भी कंपनी इस चिपसेट का ही इस्तेमाल करे। दरअसल, इरिक्शन पेटेंट विवाद के कारण शाओमी दिसंबर 2014 के बाद से भारत में मीडियाटेक चिपसेट से लैस अपने हैंडसेट नहीं बेच पा रही थी। हालांकि, हाल ही हुए क्वालकॉम पेटेंट समझौते के कारण कंपनी को मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधारित स्मार्टफोन बेचने की आज़ादी मिल गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रेडमी नोट 3 में फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फ़ीचर से लैस 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ मौजूद है टू टोन फ्लैश। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z9 Lite 5G की गिरी कीमत, Amazon पर पाएं भारी डिस्काउंट
  2. Redmi K80 Ultra में होगी 6500mAh बैटरी, तगड़े चिपसेट के साथ मचाएगा धमाल!
  3. ओला इलेक्ट्रिक को नियमों के उल्लंघन पर मिली SEBI से चेतावनी, शेयर में भारी गिरावट
  4. Samsung के Galaxy A56, Galaxy A36 फोन सपोर्ट पेज पर दिखे, जल्द होंगे लॉन्च!
  5. Mahindra BE 6, XEV 9e के टॉप वेरिएंट की कीमत का खुलासा, जानें रेंज और फीचर्स
  6. CES 2025: Samsung ने पेश की पहली MicroLED डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच, ये है खास बात
  7. Nothing Phone 3a जल्द होगा भारत में लॉन्च होगा, BIS पर आया नजर, जानें बैटरी
  8. Amazon Great Republic Day Sale 2025: 13 जनवरी से Amazon की बड़ी सेल, Galaxy S23 Ultra, iQOO 13 जैसे फोन मिलेंगे सस्ते!
  9. OnePlus 13 भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ, जानें कीमत
  10. ओला इलेक्ट्रिक को लगा झटका, कर्नाटक हाई कोर्ट ने जांच रोकने से किया इनकार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »