Xiaomi संभवत: इस बार अपने फैंस को निराश करने का मौका नहीं देगी। हाल में लॉन्च हुए
रेडमी 5 की पहली सेल मंगलवार को आयोजित की गई है। इस सेल को लेकर कंपनी ने
ट्वीट कर ऐलान किया है कि Redmi 5 के 4 लाख से ज्यादा यूनिट उपलब्ध करवाए जाएंगे। पता हो, शाओमी के स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों को कई बार निराशा हाथ लगती है, जब उन्हें फ्लैश सेल में फोन नहीं मिल पाता। ऐसी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए इस बार शाओमी, मी.कॉम और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर रेडमी 5 के 4 लाख से ज्यादा फोन उपलब्ध करवाएगी। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि इन 4 लाख यूनिट में से कितने कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और कितने अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध रहेंगे। लेकिन कल होने वाली इस सेल में दोपहर 12 बजे से आप शाओमी रेडमी 5 खरीद सकते हैं।
बता दें कि Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन भारत में कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। याद रहे कि रेडमी 5 स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में बीते साल दिसंबर महीने में शाओमी रेडमी 5 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। रेडमी 5 स्मार्टफोन, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर के अलावा एक्सक्लूसिव तौर पर पहली बार अमेज़न इंडिया पर बिकेगा जबकि Redmi Note 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था।
रेडमी 5 की कीमत और उपलब्धता
शाओमी रेडमी 5 के तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। 8,999 रुपये में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसे खरीदने के लिए 10,999 रुपये खर्चने होंगे। शाओमी इंडिया ने पहले ही बता दिया था कि रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, मी डॉट कॉम से फोन खरीदते वक्त एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम शाओमी रेडमी मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 282 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी और आई प्रोटेक्शन मोड से लैस है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ग्राहकों के पास 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम में से चुनने का विकल्प होगा।
रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा स्मार्ट ब्यूटी 3.0 और फेस रिकग्निशन के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के हिसाब से भी तीन वेरिएंट हैं- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। तीनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर रेडमी 5 का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.8x72.8x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम। यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।