Xiaomi ने किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F1 के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम रोल आउट कर दिया है। पोको एफ1 के यूज़र जल्द ही ओवर द एयर अपडेट नोटिफिकेशन पाने की उम्मीद कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट MIUI Global Stable ROM 10.0.4.0.OEJMIFH वर्ज़न का कस्टम ओएस लाता है। याद रहे कि Xiaomi ने इस साल अगस्त महीने अपने सब-ब्रांड पोको के पहले स्मार्टफोन Poco F1 को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 के साथ आता था। इसे मीयूआई फॉर पोको का नाम दिया गया है। चीनी कंपनी ने अब पोको एफ1 के लिए मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम ज़ारी करने की पुष्टि की है। कुछ यूज़र ने पहले ही अपडेट मिलने का दावा किया है।
Xiaomi Poco F1 कस्टमाइज़्ड मीयूआई फॉर पोको ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम पोको लॉन्चर और एंड्रॉयड के क्विक सेटिंग्स जैसे फीचर के साथ आता है। Xiaomi के Poco ब्रांड ने हाल ही में पोको एफ1 के लिए मीयूआई 10 अपडेट जारी करने की बात की थी। पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने
ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी कि पोको एफ1 के सभी यूज़र के लिए मीयूआई 10 स्टेबल अपडेट जारी कर दिया गया है।
फिलहाल, Xiaomi ने मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम के बारे में विस्तार से मीयूआई फोरम पर कुछ नहीं बताया है। हालांकि, कई यूज़र ने फोरम और ट्विटर पर अपडेट और चेंजलॉग का स्क्रीनशॉट साझा किया है। तस्वीरों के मुताबिक, नया मीयूआई अपडेट MIUI 10.0.4.0.OEJMIFH वर्ज़न के साथ आता है। यह 592 एमबी का है। यह अपडेट पोको एफ1 के लिए अक्टूबर 2018 सिक्योरिटी पैच भी लेकर आया है।
मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल अपडेट के बाद पोको एफ1 को फुल-स्क्रीन गेस्चर्स मिल जाएंगे। अपडेट में प्राकृतिक साउंड और एंबियंट साउंड भी दिए गए हैं। मीयूआई 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम में एआई पोर्ट्रेट फीचर भी है। यह फ्रंट कैमरे के लिए बोकेह इफेक्ट लाता है और इसके लिए सेकेंडरी सेंसर की भी ज़रूरत नहीं होती।
Xiaomi ने भले ही पोको एफ1 के लिए मीयूआई 10 ओटीए अपडेट रोल आउट कर दिया है। लेकिन हर डिवाइस को अपडेट मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है। अगर आप इंतज़ार नहीं कर सकते हैं तो Settings > About phone > System updates > Check for updates में जाकर इसकी जांच कर पाएंगे।