शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्ट मनु कुमार जैन ने सोमवार को ऐलान किया कि कंपनी भारत में सितंबर में पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। मज़ेदार बात है कि, जैन ने अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाले किसी स्मार्टफोन के नाम की जानकारी नहीं दी। दूसरे विकल्प के साथ, भारत में कंपनी द्वारा दो रियर कैमरे वाले
Xiaomi Mi 5X को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
अपने
ट्वीट में सोमवार को, मनु कुमार जैन ने कहा, '' “Can't wait for you guys to check out Xiaomi's first dual-camera phone in India! Coming next month! (भारत में आने वाले शाओमी के पहले डुअल-कैमरा फोन के बारे में आप लोगों को और इंतज़ार नहीं करना होगा! अगले महीने आ रहा है!'' डुअल कैमरे वाले शाओमी के दूसरे स्मार्टफोन जैसे
रेडमी प्रो और
मी 6 भी हैं, लेकिन इन्हें लॉन्च हुए बहुत समय बीत चुका है, इसलिए भारत में मी 5एक्स के लॉन्च होने की दावेदारी सबसे आगे मानी जा रही है।
याद दिला दें कि डुअल सिम वाले शाओमी मी 5एक्स को जुलाई में
लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन मौज़ूद है। कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ होगी। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने की ज़िम्मेदारी 4 जीबी रैम पर है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। लेकिन शाओमी के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फोन भी हाइब्रिड स्लॉट से लैस है।
अब बात शाओमी मी 5एक्स के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें से एक वाइड-एंगल कैमरा है और दूसरा टेलीफोटो कैमरा। वाइड एंगल वाले सेंसर का अपर्चर एफ/2.2 है। वहीं, टेलीफोटो कैमरे का अपर्चर एफ/2.6 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और पनोरमा मोड के साथ आएगा। इसमें बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड दिया गया है, आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।
Xiaomi Mi 5X के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।
Mi 5X में बेहतर क्वालिटी ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन 3080 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 155.4x75.8x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।
शाओमी मी 5एक्स की कीमत कंपनी ने 1,499 चीनी युआन (करीब 14,200 रुपये) रखी है और इसे ब्लैक, गोल्ड व पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को इसी कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।