सैमसंग गैलेक्सी नोट7 को बंद किए जाने के बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में बेहतरीन टॉप-एंड हैंडसेट को लेकर नई जंग की शुरुआत हो गई है। इस फोन को बंद किए जाने के बाद गूगल का नया पिक्सल एक्सएल आम यूज़र के लिए पहली पसंद बनकर सामने आया। हालांकि, अब शाओमी मी नोट 2 ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इसे नज़रअंदाज भी नहीं किया जा सकता।
अगर
गूगल पिक्सल एक्सएल या
शाओमी मी नोट 2 को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो हम आपकी मदद करते हैं। साफ कर दें कि हमने अभी मी नोट 2 को इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में इसकी परफॉर्मेंस पर आखिरी फैसला रिव्यू के बाद ही दिया जाएगा। यह तुलना सिर्फ फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन पर आधारित है।
डिज़ाइनइस डिपार्टमेंट में शाओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन पिक्सल एक्सएल की तुलना में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 के ज़्यादा करीब है। नए शाओमी फैबलेट में डुअल कर्व्ड स्क्रीन है और साथ में 3डी कर्व्ड रियर पैनल, जो हमें गैलेक्सी नोट7 में देखने को मिला था। किनारों पर दिए गए फ्रेम मेटल के हैं। स्क्रीन के चारों ओर बेज़ल बेहद ही पतले हैं। इस कारण से पिक्सल एक्सएल से बड़े डिस्प्ले होने के बावजूद फोन की बॉडी ज्यादा बड़ी नहीं है।
दूसरी तरफ, पिक्सल एक्सएल दिखने में आईफोन 7 प्लस जैसा है। इसके किनारे घुमावदार नहीं है। वहीं, इसका बेज़ल ज़्यादा बड़ा है। मेटालिक बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 8.5 मिलीमीटर मोटाई वाला यह फोन शाओमी मी नोट 2 (7.6 मिलीमीटर) से ज़्यादा बड़ा है। वहीं, गूगल का फोन डस्ट और वाटरप्रूफ है। इस फ़ीचर की कमी शाओमी के मॉडल में खलेगी।
डिस्प्लेशाओमी मी नोट 2 (5.7 इंच) और गूगल पिक्सल एक्सएल में (5.5 इंच) में ओलेड पैनल हैं। गूगल का हैंडसेट गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, शाओमी ने नए हैंडसेट पर प्रोटेक्शन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। पिक्सल एक्सएल में सैमसंग गैलेक्सी नोट7 की तरह क्वाड एचडी डिस्प्ले (1440x2560 पिक्सल) है, जबकि मी नोट 2 में फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है।
सॉफ्टवेयरसॉफ्टवेयर के मामले में पिक्सल एक्सएल, मी नोट 2 से आगे है। यह गूगल के लेटेस्ट मोबाइल ओएस एंड्रॉयड 7.1 नूगा के साथ आता है। सॉफ्टवेयर में कंपनी के नए गूगल असिस्टेंट और पिक्सल लॉन्चर फ़ीचर मौजूद हैं। इसके गूगल का अब तक का सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर माना जा रहा है। परफॉर्मेंस अच्छी है और ऐप्स के बीच का ट्रांजिशन बेहद ही आसान है। इसके अलावा कंपनी पिक्सल एक्सएल खरीदने वाले ग्राहकों को लाइफटाइम के लिए अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज दे रही है।
दूसरी तरफ, शाओमी मी नोट 2 कंपनी के अपने मीयूआई 8 पर चलता है जो पिछले साल पेश किए गए एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इस सॉफ्टवेयर में डुअल ऐप्स, क्विक बॉल, सेकेंड स्पेस और स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट जैसे फ़ीचर हैं। कई शानदार फ़ीचर होने के बाद भी मी नोट 2 में आपको गूगल असिस्टेंट जैसा वर्चुअल हेल्पर नहीं मिलेगा।
गूगल पिक्सल एक्सएल उन लोगों के लिए है जो लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न इस्तेमाल करना चाहते हैं और साथ में गूगल असिस्टेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। वैसे, जिन यूज़र के लिए ये चीज़ें अहमियत नहीं रखतीं, वे मी नोट 2 का इंतज़ार कर सकते हैं।
प्रोसेसरदोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, शाओमी के फोन के चिपसेट में प्राइमरी कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देंगे जो पिक्सल एक्सएल की 2.15 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड से ज़्यादा है। इसके अलावा पिक्सल हैंडसेट 4 जीबी रैम के साथ आता है, जबकि शाओमी ग्राहकों को 4 जीबी या 6 जीबी रैम में से चुनने का विकल्प दे रही है।
स्टोरेजगूगल पिक्सल एक्सएल का शुरुआती वेरिएंट 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जबकि टॉप मॉडल 128 जीबी की स्टोरेज के साथ। दोनों ही वर्ज़न में आपको 4 जीबी रैम मिलेगा। वहीं, मी नोट 2 में आपके पास 64 जीबी स्टोरेज + 4 जीबी रैम या 128 जीबी स्टोरेज + 6 जीबी रैम के बीच चुनने का विकल्प होगा। दोनों ही स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करते हैं।
कैमरागूगल पिक्सल एक्सएल में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस, एचडीआर+ सपोर्ट, 4के रिकॉर्डिंग, डुअल-टोन डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। फोटोग्राफी के दीवानों को सेंसर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की कमी खल सकती है। इसके बदले में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर दिया है। गौर करने वाली बात है कि पिक्सल एक्सएल के कैमरे की जमकर तारीफ हुई है। इसके फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
दूसरी तरफ, शाओमी मी नोट 2 में 22.56 मेगापिक्सल का कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस, एचडीआर सपोर्ट, 4के रिकॉर्डिंग, डुअल-टो, डुअल-एलईडी फ्लैश और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर एफ/2.0 अपर्चर वाला है, यानी आप कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे।
अगर आप मार्केट में फोटोग्राफी के मकसद से स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पिक्सल एक्सएल खरीदने का फैसला गलत नहीं होगा।
बैटरीशाओमी मी नोट 2 में 4070 एमएएच की बैटरी है, जो पिक्सल एक्सएल के 3450 एमएएच की तुलना में ज्यादा बड़ी है। शाओमी की बैटरी क्वालकॉम के क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है, लेकिन कंपनी ने चार्जिंग में लगने वाले वक्त के बारे में कुछ नहीं बताया है। दूसरी तरफ, गूगल ने फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी पावर डिलिवरी तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने बताया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने के बाद यूज़र 7 घंटे तक बैटरी लाइफ पा सकते हैं।
अनोखे फ़ीचरगूगल पिक्सल एक्सएल पूरी तरह से मेटल डिज़ाइन वाला फोन है। यह बहुत हद तक पानी के छीटों और डस्ट से सुरक्षित रहता है। इसमें पावरफुल स्पीकर, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और डिजिटल असिस्टेंट हैं। दूसरी तरफ, शाओमी मी नोट 2 में ग्राहकों को दोनों तरफ कर्व्ड डिस्प्ले, डुअल-सिम सपोर्ट और ज्यादा तेज एलटीई स्पीड मिलेगी। दोनों ही फोन में आपको गैलेक्सी नोट7 के खास फ़ीचर स्टायलस या आइरिस स्कैनर नहीं मिलेंगे।
कीमतअगर बात कीमत की करें तो शाओमी मी नोट 2 विजेता है। इसकी कीमत गूगल पिक्सल एक्सएल से लगभग 40 फीसदी कम है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) है और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 3,299 चीनी युआन (करीब 32,500 रुपये) में मिलेगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले ग्लोबल एडिशन के लिए 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) खर्चना पड़ेगा। दूसरी तरफ, गूगल पिक्सल एक्सएल के 32 जीबी और 128 जीबी मॉडल की कीमत क्रमशः 67,000 और 76,000 रुपये है।