WhatsApp पर यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए एआई जनरेटेड स्टिकर तैयार कर पाएंगे।
Photo Credit: Unsplash/Alexander Shatov
WhatsApp लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है।
WhatsApp भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है और कंपनी लगातार अपने यूजर्स को नए फीचर्स प्रदान करने के लिए प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करती रहती है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हुए कंपनी ने नया एआई जनरेटेड स्टिकर फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से निजी स्टिकर बना पाएंगे, इसके लिए यूजर्स को खुद विवरण प्रदान करना होगा।
WhatsApp AI स्टिकर्स क्या हैं?
WhatsApp पर AI स्टिकर्स एक प्रकार की डिजिटल इमेज हैं जिसे यूजर्स द्वारा दिए गए टेक्स्ट के विवरण के आधार पर ऑटोमैटिक तैयार किया जा सकता है। अब यूजर्स बने हुए स्टिकर्स का उपयोग करने के बजाय अपनी पसंद का मनचाहा टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं और AI इन शब्दों के आधार पर एक स्टिकर तैयार कर देगा, जिसे यूजर्स अपने मैसेज में भेज सकते हैं।
यह सर्विस जल्द ही बड़े स्तर पर उपलब्ध होगी। फिलहाल यह एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.17.14 पर मेंबर के बीच टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मेंबर अपनी कल्पना के आधार पर अपने निजी स्टिकर तैयार कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है, जिसे कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। स्टिकर्स स्टैंडर्ड स्टिकर टैब में उपलब्ध हैं, साथ ही AI स्टिकर बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक क्रिएट बटन भी दिया गया है। वॉट्सऐप पर एआई स्टिकर्स काफी आसान तरीके से तैयार किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar के साथ बेस्ट Jio प्लान
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल