उम्मीद है कि शाओमी इस साल अपना मी मिक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और अब इंटरनेट पर Xiaomi Mi Mix 2 के कथित स्क्रीनशॉट लीक हुए हैं। ख़ास बात है कि, लीक स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि अगली जेनरेशन वाले इस फोन में 3डी फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर दिया जाएगा।
कथित मी मिक्स 2 के स्क्रीनशॉट को एक चीनी वेबसाइट वीबो पर एक चीनी यूज़र ने
साझा किया। इस स्क्रीनशॉट में सिर के आकार वाली आउटलाइन से पता चलता है कि कंपनी स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर देगी। गौर करने वाली बात है कि, यह आउटलाइन काफ़ी हद तक सैमसंग के उन मौज़ूदा फोन की तरह है जो फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर सपोर्ट करते हैं। गौर करने वाली बात है कि आईफोन 8 में भी 3डी फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर होने की उम्मीद है।
बहरहाल, इस स्क्रीनशॉट को पोस्ट करने वाले यूज़र ने बताया कि मी मिक्स 2 3डी फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर के साथ आएगा। इससे संकेत मिलते हैं कि यह गैलेक्सी एस8 वाले फ़ीचर से थोड़ा अलग होगा। आने वाले स्मार्टफोन के मीयूआई 9 पर चलने का खुलासा हुआ है और जीएसएमअरीना की
रिपोर्ट के मुताबिक फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
याद दिला दें कि, मी मिक्स 2 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम होने की उम्मीद है। इससे पहले आई लीक से हुए खुलासे के मुताबिक, मी मिक्स 2 में एक बेज़ल लेस 6.4 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले होगा जो 1440x2540 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आगे की तरफ़ एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।
मी मिक्स 2 को तीन रैम/ स्टोरेज वेरिएंट- 4 जीबी/128 जीबी, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी/256 जीबी में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में एक 4500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।