Xiaomi Mi Mix 2 में होगा 3डी फेशियल रिकग्निशन, लीक से खुलासा
उम्मीद है कि शाओमी इस साल अपना मी मिक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। और अब इंटरनेट पर Xiaomi Mi Mix 2 के कथित स्क्रीनशॉट लीक हुए हैं। ख़ास बात है कि, लीक स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि अगली जेनरेशन वाले इस फोन में 3डी फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर दिया जाएगा।