Xiaomi अगले महीने 2 जुलाई को Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom एडिशन से चीन में आयोजित इवेंट के दौरान पर्दा उठाने वाली है। ‘CC' सीरीज़ के फोन मुख्य रूप से युवा-ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारे जाएंगे। नए फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और कलरफुल ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ उतारे जाएंगे। Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 मेतू कस्टम एडिशन के बारे में अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं, इसके अलावा कंपनी भी कुछ चीजों को कंफर्म कर चुकी है। आइए अगले सप्ताह आधिकारिक लॉन्च से पहले तीनों Xiaomi Mi CC9 फोन के बारे में जानते हैं। Xiaomi ‘CC' इवेंट 2 जुलाई को भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगा।
Xiaomi Mi CC9, Mi CC9e, Mi CC9 Meitu Custom Edition की कीमत (संभावित)
मी सीसी9 के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,200 रुपये) होगी, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 2,799 चीनी युआन (करीब 28,200 रुपये) होगा। इस फोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 31,300 रुपये) में बेचा जा सकता है। दूसरी तरफ,
Mi CC9e के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का दाम 1,599 चीनी युआन (करीब 16,100 रुपये) होगा। इस फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 1,899 चीनी युआन (करीब 19,200 रुपये) और 2,199 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये) में बेचे जाएंगे।
Mi CC9 Meitu Custom Edition की कीमत के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। यह कंफर्म है कि फोन के
व्हाइट और
डार्क ब्लू कलर वेरिएंट होंगे। लॉन्च के समय अधिक विकल्पों की घोषणा भी हो सकती है।
Xiaomi Mi CC9 स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, रिटेल बॉक्स (संभावित)
शाओमी सीसी के प्रोडक्ट मैनेजनर लाउ वी ने हाल ही में Weibo पर Mi CC9 के
रिटेल बॉक्स को साझा किया। बॉक्स का डिज़ाइन बेहद ही सिंपल है। आगे की तरफ रंगीन ‘CC' के लोगो ने जगह ली है। Mi CC9 को हाल ही में
टीना पर लिस्ट किया गया था जिससे इस बात का संकेत मिला है कि फोन में वाटरड्रॉप नॉच हो सकता है।
टीज़र में Xiaomi पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप व इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसके अलावा
48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और सुपर नाइट सीन मोड दिया जाएगा। टीना
लिस्टिंग के अनुसार, Mi CC9 एंड्रॉयड पाई पर चलेगा और इसमें 6.39 इंच का (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
जानकारी मिली थी कि मी सीसी9 हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके कई वेरिएंट हों सकते हैं जैसे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी। Mi CC9 को 3,940 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।
अन्य लीक
स्पेसिफिकेशन इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इसमें 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा। फोन को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हाइ-रेज़ ऑडियो सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है।
Xiaomi Mi CC9e स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, रिटेल बॉक्स (संभावित)
टीना
लिस्टिंग के अनुसार, यह हैंडसेट भी वाटरड्रॉप नॉच और तीन रियर कैमरे से लैस हो सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टीना लिस्टिंग इस बात का संकेत दे रही है कि Mi CC9e में 6.08 इंच का डिस्प्ले और 3,940 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 153.47x71.85x8.47 मिलीमीटर है।
Xiaomi Mi CC9e में हो सकते हैं तीन रियर कैमरे
Photo Credit: TEENA
अन्य लीक
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi CC9e में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX583 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर होगा।
Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन, रिटेल बॉक्स (संभावित)
Mi CC9 का तीसरा वेरिएंट मेतू कस्टम एडिशन होगा। हाल ही में CC9 Meitu Custom Edition के रिटेल बॉक्स की तस्वीर भी साझा की गई थी। नए वेरिएंट का बॉक्स स्काई ब्लू रंग का है और यह Mi CC9 के सफेद
बॉक्स से काफी बड़ा भी है। फोन को हाल ही में
टीना पर भी लिस्ट किया गया था। इस वेरिएंट में भी वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition में हो सकता है इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
Photo Credit: TEENA
टीना लिस्टिंग के अनुसार, Mi CC9 Meitu कस्टम एडिशन में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी / 6 जीबी/ 8 जीबी रैम विकल्प, 64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज विकल्प हो सकते हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,940 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.8x74.5x8.67 मिलीमीटर हो सकती है। टीना पर अन्य स्पेसिफिकेशन लिस्ट नहीं किए गए हैं।