Xiaomi Mi CC9 और Mi CC9e स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। शाओमी की नई सीसी सीरीज़ के दोनों ही हैंडसेट तीन रियर कैमरे, ग्रेडिएंट पैनल फिनिश और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आते हैं। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi CC9 और Mi CC9e को 4,030 एमएएच की बैटरी, 32 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर, 48 मेगापिक्सल के रियर सेंसर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया। शाओमी मी सीसी9 हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है जबकि शाओमी मी सीसी9ई में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ Mi CC9 Meitu Custom Edition को भी लॉन्च किया गया है। रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट को छोड़कर यह हैंडसेट Mi CC9 से पूरी तरह से मेल खाता है।
Xiaomi Mi CC9, Mi CC9e, Mi CC9 Meitu Custom Edition की कीमत
शाओमी मी सीसी9 को चीनी मार्केट में 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह ब्लू प्लानेट, डार्क प्रिंस और व्हाइट लवर रंग में उपलब्ध होगा।
दूसरी तरफ,
Xiaomi Mi CC9e की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है।
Xiaomi Mi CC9 Meitu Custom Edition में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) है। प्रीमियम वेरिएंट सिर्फ व्हाइट ग्रेडिएंट फिनिश में मिलेगा।
Xiaomi Mi CC9 स्पेसिफिकेशन
मी सीसी9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीआई है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। साथ में 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Mi CC9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.9 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड बोकेह, एचडीआर, पनोरमा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर से लैस है।
यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है। इसका अपर्चर एफ /2.0 है। फ्रंट कैमरा मीमोजी शूटिंग, एआई पोर्ट्रेट मोड, 3डी ब्यूटी, फ्रंट पनोरमा, गेसचर फोटो, फ्रंट एचडीआर, फ्रंट स्क्रीन फिल, फेस रिकग्निशन, एआई स्मार्ट ब्यूटी और कई अन्य फीचर से लैस है।
Mi CC9 की बैटरी 4,030 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल हैं। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, गेम टर्बो 2.0 मोड और हाई-रेज़ ऑडियो के साथ आता है। फोन का वज़न 179 ग्राम है और डाइमेंशन 156.8x74.5x8.67 मिलीमीटर है।
Xiaomi Mi CC9e स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी सीसी9ई में 6.088 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
Mi CC9e में एनएफसी सपोर्ट नहीं है। लेकिन इसकी बैटरी 4,030 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मी सीसी9ई का वज़न 173.8 ग्राम है और डाइमेंशन 153.48x71.85x8.4 मिलीमीटर है।