शाओमी (Xiaomi) का अगला फ्लैगशिप डिवाइस एमआई 5 (Mi 5) इस साल नवंबर महीने में लॉन्च होगा। इसका दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में लॉन्च के समय के अलावा हैंडसेट में बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का भी दावा किया गया है। हैंडसेट के और भी कई स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में आई एक और रिपोर्ट में कहा गया था कि Mi 5 हैंडसेट अक्टूबर या नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 5 का कोडनेम लिब्रा (Libra) है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नोलॉजी होगी। हालांकि, यह फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर हैंडसेट में कैसे काम करेगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। ताजा खुलासा उस पुराने रिपोर्ट की भी पुष्टि करता है, जिसमें कहा गया था कि Xiaomi ने हैंडसेट के बटन के जरिए फिंगरप्रिंट रिकॉगनिशन के पेटेंट के लिए अर्जी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Mi 5 में 5.3 इंच का डिस्प्ले होगा। इसका रिजॉल्यूशन 1440x2560 pixels है और पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) 554ppi। हैंडसेट में Snapdragon 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे Qualcomm ने अभी तक लॉन्च नहीं किया।
Mi 5 स्मार्टफोन में 4जीबी का रैम (RAM) होगा। हैंडसेट के 16जीबी और 64जीबी वेरिएंट आएंगे और दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर और 6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3030mAh की बैटरी होने की संभावना है और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) पर चलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।