शाओमी एमआई 5 को चीन में
24 फरवरी को लॉन्च किया जाना है, लेकिन इससे पहले हैंडसेट के जुड़ी जानकारियां सामने आने का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा जानकारी हैंडसेट के फ़ीचर और कलर वेरिएंट को लेकर आई है। इस बीच कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने
बताया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली झलक बार्सिलोना में आयोजित होने वाले एमडब्ल्यूसी 2016 में भी देखने को मिलेगी।
बारा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''हम 24 फरवरी को आमंत्रण पर आधारित मीडिया प्रिव्यू इवेंट आयोजित करने वाले हैं। याद रहे कि हैंडसेट को इसी दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। मैं वहां उपस्थित रहूंगा।"
यह जानते हुए कि शाओमी ने अब तक अपने नए डिवाइस को चीन या फिर भारत (एमआई 4आई) में लॉन्च किया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी नए फ्लैगशिप हैंडसेट को पश्चिमी देशों में भी रिलीज करने के बारे में सोच रही है। शाओमी ने हाल ही में अमेरिका और यूरोपीय देशों में अपने मार्केट काविस्तार करने के मद्देनज़र से ऑनलाइन एक्सेसरी स्टोर की शुरुआत की थी।
शाओमी एमआई 5, कंपनी के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने 2015 में 70 मिलियन से ज्यादा हैंडसेट बेचे। लेकिन यह उसकी उम्मीदों से कम है। ऐसे में अगले फ्लैगशिप डिवाइस की सफलता पर कंपनी का बहुत कुछ दाव पर है।
शाओमी के सह-संस्थापक और सीईओ ली जुन ने अपने वीबो अकाउंट पर एमआई 5 का
स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें नए एमआईयूआई वर्ज़न और डुअल-सिम और एनएफसी कनेक्टिविटी का ज़िक्र है।
दूसरी तरफ, शाओमी एमआई5 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें सामने आई हैं। इन
तस्वीरों को Nowhereelse.fr द्वारा साझा किया गया है। इनमें कथित तौर पर एमआई 5 का रिटेल बॉक्स और कलर वेरिेएंट नज़र आ रहा है। एमआई 5 के रिटेल बॉक्स की तस्वीरों से हैंडसेट के डिजाइन का भी पता चला है।