शाओमी का बहु-प्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 बुधवार को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने पुष्टि की है कि बर्सिलोना में चल रहे
एमडब्ल्यूसी 2016 ट्रेड शो में भी बुधवार को ही चुनिंदा पत्रकारों के लिए मीडिया प्रिव्यू आयोजित करने वाली है।
लॉन्च इवेंट से कुछ घंटे पहले ही
शाओमी एमआई5 को एक थर्ड पार्टी ऑनलाइन रिटेलर ने शाओमीडिवाइस (
वाया जीएसएमअरीना) पर लिस्ट कर दिया है। ना केवल एमआई5 बल्कि एमआई5 प्लस को भी इसकी कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
इस
रिटेलर के मुताबिक, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले एमआई5 वेरिएंट की कीमत लगभग 34 हजार रुपये (499 डॉलर) और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 41 हजार रुपये (500 डॉलर) है। हालांकि, यह थर्ड पार्टी रिटेलर द्वारा जारी की गई कीमत है इसलिए जबतक आधिकारिक लॉन्च नहीं हो जाता तब तक इसकी पुष्टि होना संभव नहीं है।
स्मार्टफोन में 5.2 इंच का क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 16 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर में मिलेगा।
वहीं एमआई5 प्लस में भी एमआई 5 जैसे स्पेसिफिकेशन ही है। सबसे बड़ा फर्क एमआई5 में 5.7 इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले का है।
शाओमी एमआई5 के
दो मेमोरी और स्टोरेज वेरिएंट में आने की खबरे हैं। 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। फोन के क्विक चार्ज 3.0 फीचर के साथ आने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें
प्रेसर-सेंसिटिव टचस्क्रीन (ऐप्पल की 3डी टच स्क्रीन की तरह) भी हो सकती है। गौर करने वाली बात है कि जियोनी ने अपने नए स्मार्टफोन
एस8 में भी 3डी टच टेक्नोलॉजी दी है।
इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़ 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 ओएस पर चलेगा।