Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 29 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है, जिसका खुलासा लेटेस्ट रिपोर्ट के माध्यम से हुआ है। यह फोन Xiaomi Mi 10 सीरीज़ और Mi 10T सीरीज़ का फॉलो-अप होगा। मी 11 स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी पुष्टि खुद शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ Lei Jun ने की थी। इसके अलावा, मी 11 के कैमरा सैम्पल को Redmi के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर साझा किया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन को साल के अंत तक पेश किया जा सकता है।
सूत्रों का हवाला देते हुए
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को 29 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह फोन का ग्लोबल लॉन्च होगा या फिर केवल चीनी लॉन्च। जहां कंपनी ने अभी फोन के आधिकारिक लॉन्च तारीख से संबंधित कोई खुलासा नहीं किया है, वहीं पुरानी
रिपोर्ट बताती है कि मी 11 फोन को दिसंबर के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि मी 11 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो हैं वनीला Mi 11 और हाई एंड Mi 11 Pro स्मार्टफोन।
कैमरा सैम्पल की बात करें, तो Redmi के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर Xiaomi Technology Park – कंपनी के बीजिंग हेडक्वाटर की तस्वीर साझा की है। हालांकि, यह पोस्ट थॉमस के अन्य पोस्ट के विपरित हैं, इस तस्वीर में यह खुलासा नहीं किया गया है कि यह तस्वीर किस फोन से ली गई है, जिसके कारण माना जा रहा है कि इसे मी 11 से लिया गया है।
आपको बता दें, पिछले हफ्ते Mi 11 और Mi 11 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से 3C सर्टिफिकेशन साइट पर
लिस्ट हुए थे, जिसमें इसके 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का इशारा मिला था। इससे पहले मी 11 के कथित रेंडर्स सामने आए थे, जिसमें फोन का कर्व्ड डिस्प्ले, होल-पंच कटआउट डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला था।
शाओमी मी 11 और मी 11 प्रो दोनों के स्पेसिफिकेशन व कीमत ऑनलाइन
लीक हो चुके हैं, जिसके अनुसार इन फोन में 6 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से फीचर होगा। इसके अलावा खबरें यह भी है कि इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, दूसरी ओर मी 11 प्रो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है।
Xiaomi Mi 11 की कीमत CNY 3,999 और 4,499 (लगभग 45,100 रुपये और 50,700 रुपये) के बीच हो सकती है। Xiaomi Mi 11 Pro की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह CNY 5,299 और 5,499 (लगभग 60,000 रुपये और 62,000 रुपये) के बीच होगी।