Mi 11 की कीमत ऑनलाइन लीक, 8 फरवरी को लॉन्च होगा फोन

रिपोर्ट के मुताबिक Mi 11 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 799 (लगभग 69,800 रुपये) से शुरू होगी। जबकि फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 78,500 रुपये) होगी।

विज्ञापन
Tanishka Sodhi, अपडेटेड: 5 फरवरी 2021 17:30 IST
ख़ास बातें
  • Mi 11 की ग्लोबल कीमत ऑनलाइन हुईं है लीक
  • मी 11 स्मार्टफोन चीन में हो चुका है लॉन्च
  • 8 फरवरी को लॉन्च होगा शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन

Xiaomi Mi 11 में 4,600mAh की बैटरी शामिल है

Mi 11 स्मार्टफोन की यूरोपियन कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन ग्लोबली 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर के अनुसार मी 11 की कीमत यूरोप में EUR 799 (लगभग 69,800 रुपये) से शुरू होगी। Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,000 रुपये) से शुरू होती है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
 

Mi 11 price in Europe (expected)

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक टिप्सटर सुधांशू के अनुसार Mi 11 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में EUR 799 (लगभग 69,800 रुपये) से शुरू होगी। जबकि फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 899 (लगभग 78,500 रुपये) होगी।

ऊपर बताई गई कीमत चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट से अधिक है, जहां Xiaomi Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,300 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 48,700 रुपये) थी। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 4,699 चीनी युआन (लगभग 53,200 रुपये) है।
 

Mi 11 specifications

डुअल-सिम (नैनो) Xiaomi Mi 11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच 2K डब्ल्यूक्यूएचडी (1,440x3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स है और यह 5000000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। होल-पंच डिज़ाइन के साथ इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट शामिल है, जो उपयोग के आधार पर 30Hz तक भी नीचे जा सकती है। पैनल का टच सेंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है।

Mi 11 का डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट ​​के साथ-साथ HDR10+ और मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (MEMC) को भी सपोर्ट करता है, जो कि OnePlus 8 Pro में पहले देखा जा चुका है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और ब्राइटनेस लेवल सेट करने के 8,192 लेवल हैं। Xiaomi का दावा है कि Mi 11 ने DisplayMate से A+ रेटिंग हासिल की है।

Mi 11 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है, जिसे 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
Advertisement

मी 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.85 लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 1.6 माइक्रोन के पिक्सल साइज के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा, 1/1.33 इंच के प्राइमरी कैमरा सेंसर को iPhone 12 में शामिल सेंसर से 3.7 गुना बड़ा माना जा रहा है और यह iPhone 12 Pro Max के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साइज़ से दोगुना है। इसे 8K वीडियो तक कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Mi 11 के कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है, जिसमें 123 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है। इसके अलावा, एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है, जिसकी फोकल लेंथ 50 मिलीमीटर है। Xiaomi ने लो-लाइट वीडियो कैप्चर करने के लिए एक खास फीचर भी विकसित किया है।
Advertisement

शाओमी ने मी 11 पर 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज की पेशकश की है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (आईआर) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो हरमन कार्डन ऑडियो द्वारा सपोर्टेड हैं। इसके अलावा, आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग का काम भी करता है।
Advertisement

Xiaomi Mi 11 में 4,600mAh की बैटरी शामिल है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन 8.06 एमएम मोटाई और 196 ग्राम वज़न के साथ आता है। हालांकि, इसके वीगन लेदर वाले वर्ज़न की मोटाई 8.56 एमएम और वज़न 194 ग्राम है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.81 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

108-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

4,600 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 11

रिज़ॉल्यूशन

1440x3200 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Mi 11, Mi 11 Price, Mi 11 Launch, Mi 11 Specifications, Xiaomi
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  2. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  3. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  2. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  3. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  4. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  5. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  6. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  8. India vs England 4th Test Match Live: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच अब से कुछ ही देर में, ऐसे देखें लाइव
  9. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
  10. CMF Watch 3 Pro गजब AI फीचर्स और 13 दिनों तक चलने वाली बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.