Xiaomi Mi 8 SE का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च

Xiaomi Mi 8 SE के नए 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) होगी। इसे शाओमी स्टोर की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है।

Xiaomi Mi 8 SE का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च
ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi 8 SE के इस वेरिएंट को चीन में किया गया है लॉन्च
  • शाओमी मी 8 एसई में एआई डुअल कैमरा है
  • फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है Xiaomi Mi 8 SE में
विज्ञापन
Xiaomi ने इस साल मई महीने में चीनी मार्केट में Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Explorer Edition के साथ Xiaomi Mi 8 SE को लॉन्च किया था। यह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है। लॉन्च के वक्त शाओमी मी 8 एसई के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। हालांकि, चीनी कंपनी ने इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। ज़्यादा स्टोरेज वाले Xiaomi Mi 8 SE के इस वेरिएंट को चीनी वेबसाइट पर "coming soon" के साथ लिस्ट किया गया है।

कई शाओमी प्रशंसकों को 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पसंद आएगा, क्योंकि Xiaomi Mi 8 SE में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। Xiaomi Mi 8 SE के नए 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) होगी। इसे शाओमी स्टोर की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। इस फोन को गोल्ड, डार्क ग्रे, ब्राइट रेड और ब्राइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। शाओमी मी 8 एसई की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) है। इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा शाओमी मी 8 एसई के इस वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में पुराने वाले ही हैं।
 
mi8se
 

Xiaomi Mi 8 SE स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi 8 SE कंपनी के अपने कस्टम रॉम मीयूआई 10 पर चलेगा। इस डुअल सिम फोन में 5.88 इंच का एमोलेड फुल-स्क्रीन एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्रीन पिक्सल डेनसिटी 423 पिक्सल प्रति इंच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला हैंडसेट है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 इंटीग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र के पास रैम में दो विकल्प होंगे- 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम। बता दें कि फोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

अब बात कैमरा सेटअप की। शाओमी मी 8 एसई में एआई डुअल कैमरा है। एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। कैमरा फीचर में एफ/1.9 अपर्चर, बोकेह मोड, पोर्ट्रेट मोड, मोनोक्रोम टैंप फ्लैश, एचडीआर एडजस्टमेंट, पनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेसियल रिकग्निशन, डिमिंग टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और कई एआई फीचर शामिल हैं। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एआई बैकग्राउंड बोकेह, स्मार्ट ब्यूटी फीचर, बिल्ट-इन फ्रंट सॉफ्ट लाइट, ऑटोमैटिक एचडीआर, 4के वीडियो कैपचर और स्लो मोशन के साथ आता है। Xiaomi Mi 8 SE की बैटरी 3120 एमएएच की है। इसके बारे में 269 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा है। बैटरी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौज़ूद है।

कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, मीमो, जीपीएस,एजीपीएस, ग्लोनास, वीओएलटीई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। शाओमी मी 8 एसई का डाइमेंशन 147.28x73.09x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम। जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, वाइब्रेशन सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर इसका हिस्सा हैं।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.88 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3120 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2244 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 10,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Pad 5e, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. अब Jio के बिजनेस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 200GB तक क्लाउड स्टोरेज, 39,600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
  3. Realme GT 8 सीरीज हुई लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  4. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
  5. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  6. 13MP कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Realme TechLife Pad Plus 12 LTE होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO 15, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. फोन लेने के लिए जेब नहीं होगी ढीली, Rs 10 हजार से कम में ये हैं टॉप स्मार्टफोन!
  9. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को टक्कर
  10. LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »