Xiaomi दो नए फोन पर काम कर रही है, जिसमें प्रीमियम मॉडल 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इन दोनों फोन के सबूत MIUI 12 कोड में पाए गए थे और दोनों फोन का नाम 'Gauguin' और 'Gauguin Pro' रखा गया है। कोड बताता है कि ये फोन भारत और चीन में लॉन्च होंगे और साथ ही एक ग्लोबल वेरिएंट की भी जानकारी दी गई है। यह साफ करता है कि इनमें अलग-अलग क्षेत्रों में अलग स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। हालांकि इस समय, यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि इन फोनों को आधिकारिक तौर पर किस नाम से लॉन्च किया जाएगा।
XDA Developers के सदस्यों kacskrz और Deic ने MIUI 12 कोड के अंदर Gauguin सीरीज़ के
सबूत खोजे हैं। सदस्यों ने सीरीज़ में दो
Xiaomi फोन देखें और कहा कि ये फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Xiaomi का Gauguin फोन 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आएगा, जबकि Gauguin Pro में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर होगा।
MIUI 12 कोड में Gauguin सीरीज़ के तीन बाजारों में आने की जानकारी है - चीन, भारत और ग्लोबल। इसका मतलब यह है कि Xiaomi न केवल चीन और भारत में, बल्कि अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इन फोन को उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, कोड यह भी बताता है कि Gauguin फोन में एक मॉडल नंबर होने की उम्मीद है जो J17 के साथ समाप्त होगा, जबकि Gauguin Pro फोन में एक मॉडल नंबर होगा जो J17Pro के साथ समाप्त होगा। कोड से पता चलता है कि दोनों फोन क्वालकॉम चिपसेट पर काम करेंगे, हालांकि, प्रोसेसर के सटीक मॉडल की जानकारी नहीं दी गई है।
चीनी टिपस्टर Digital Chat Station ने भी यही जानकारी
लीक की। टिपस्टर मोटे तौर पर सुझाव देता है कि Gauguin सीरीज़ के घरेलू वेरिएंट अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट की तुलना में अलग होंगे। इसका मतलब यह हो सकता है कि Xiaomi ग्लोबल मॉडल में कुछ स्पेसिफिकेशंस को टाल दे, या इसे एक अलग नाम के साथ भी पेश करे। Xiaomi ने अतीत में भी ऐसा किया है।
Gauguin सीरीज़ की तरह ही, हाल ही में एक नया Redmi K30 Ultra मॉडल भी MIUI 12 कोड में
देखा गया था। यह फोन संभवतः पहले से लॉन्च किए गए Redmi K30 और Redmi K30 Pro फोन का अपग्रेड हो सकता है। कोड के अंदर मिले सबूत बताते हैं कि रेडमी के30 अल्ट्रा पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप आ सकता है। फोन में एक अज्ञात मीडियाटेक चिपसेट शामिल होने की भी जानकारी मिली थी।