भारत में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में Xiaomi 17 और इस सीरीज के Pro मॉडल्स को चीन में पेश किया गया था
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज डिवाइसेज मेकर Xiaomi के दो ने स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में Xiaomi 17 और इस सीरीज के Pro मॉडल्स को चीन में पेश किया गया था। भारत में भी Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max को लॉन्च किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Yogesh Brar ने दावा किया है कि भारत में Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की टेस्टिंग की जा रही है। चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 17 Ultra को शामिल नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को इंटरनेशनल मार्केट के साथ चीन में लॉन्च किया जा सकता है।
चीन में पेश की गई Xiaomi 17 सीरीज में बेस मॉडल के अलावा Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल हैं। इस सीरीज के Pro मॉडल्स में अनूठा डुअल डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में Xiaomi 17 Ultra की चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन को दो वर्जन में लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का स्टैंडर्ड वेरिएंट मॉडल नंबर - 2512BPNDAC के साथ लिस्ट हुआ है, जबकि डुअल सैटेलाइट कम्युनिकेशन वाले वेरिएंट का मॉडल नंबर - 25128PNA1C है।
Xiaomi 17 Ultra के सैटेलाइट कम्युनिकेशन वाले वर्जन में बिना मोबाइल कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी कॉल और मैसेज किए जा सकेंगे। इसके लिए चीन की Tiantong और Beidou की सर्विस का इस्तेमाल किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को इस फीचर के बिना लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.85 इंच LTPO OLED डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Xiaomi 17 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा दिए जा सकते हैं। Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच और Xiaomi 17 Pro Max में 6.9-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 पर चलते हैं। Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।