Xiaomi 17 Ultra कंपनी के टॉप फ्लैगशिप फोन के रूप में पेश किया जाएगा
Xiaomi 17 Ultra के लॉन्च से पहले फोन के डिजाइन से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है।
Xiaomi 17 Ultra फोन को कंपनी इसी हफ्ते में लॉन्च करने जा रही है। फोन के बारे में कई हफ्तों से अफवाहें जारी हैं जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर चर्चा है। आखिरकार कंपनी ने Xiaomi 17 Ultra डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। फोन का रियर लुक सामने आ गया है। इसके साथ ही चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने फोन के कैमरा का एक सैम्पल भी जारी कर दिया है जिसमें इसकी धांसू कैमरा क्षमता का परिचय मिलता है। Xiaomi 17 Ultra कंपनी के टॉप फ्लैगशिप फोन के रूप में पेश किया जाएगा इसलिए कंपनी इसमें बेहतरीन फीचर्स देने का दावा कर रही है। आइए जानते हैं कैसा दिखता है फोन और कैसा होगा इसका कैमरा।
Xiaomi 17 Ultra के लॉन्च से पहले फोन के डिजाइन से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट Xu Fei ने स्वयं इसके डिजाइन से पर्दा उठाया है। Toutiao पर इसका एक शॉर्ट वीडियो जारी किया गया है जिसमें इस फोन का डिजाइन पहली बार नजर आया है। वीडियो में डिजाइन एलिमेंट्स को साफ-साफ देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन में सादा व्हाइट फिनिश नजर आ रहा है। फोन के रियर में बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो सेंटर में मौजूद है। हाउसिंग के ठीक बीच में Leica की ब्रांडिंग है। टॉप में दो फ्लैश लाइट दिए गए हैं।
Xiaomi 17 Ultra design revealed
Photo Credit: Gizmochina
Xiaomi 15 Ultra से इस फोन का लुक काफी मिलता है। Xiaomi 17 Ultra में रियर साइड में तीन कैमरा दिए गए हैं। मेन कैमरा OmniVision OV50X सेंसर है। दावा है कि यह 1 इंच का सेंसर डाइनेमिक रेंज और लो-लाइट परफॉर्मेंस को कई गुना बढ़ा सकता है। मेन लेंस के साथ में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि Xiaomi 15 Ultra में इस्तेमाल किए गए लेंस मॉड्यूल से यह 35 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है। इसे Leica APO ऑप्टिकल सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो कलर फ्रिंज को कम करता है और स्पष्टता को बढ़ाता है।
Xiaomi 17 Ultra camera sample released
Photo Credit: Gizmochina
कंपनी ने इसी के साथ फोन का पहला कैमरा सैम्पल भी रिलीज कर दिया है। यह सैम्पल लो-लाइट में फोन की पावर का नमूना पेश करता है। शाओमी का कहना है कि Leica के साथ कंपनी की गहरी रणनीतिक साझेदारी इस बार की गई है जिसकी बदौलत फोन में नाइट फोटोग्राफी और टेलीफोटो शूटिंग को नयी ऊंचाई तक ले जाया गया है। बहरहाल, कंपनी की ओर से Xiaomi 17 Ultra को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं। देखना होगा कि लॉन्च के समय यह इन दावों पर कितना खरा उतरता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा
37 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G, Amazon पर सबसे बड़ी छूट!
CES 2026: Dell ने 18 इंच बड़े, OLED डिस्प्ले, 240Hz Alienware गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स