Xiaomi 16 में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना, जानें सबकुछ

Xiaomi इस साल के आखिर तक अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 लेकर आने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Xiaomi अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 लेकर आने वाला है।
  • Xiaomi 16 में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी।
  • Xiaomi 16 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2/ डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर होगा।
Xiaomi 16 में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना, जानें सबकुछ

Xiaomi 15 में 6.36 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi इस साल के आखिर तक अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 लेकर आने वाला है। हाल ही में लीक से पता चला है कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2/मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी। अगर यह सच है तो यह Xiaomi 15 में दी गई 5,400mAh बैटरी की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा। नंबर को देखते हुए सेल हाई डेंसिटी वाली सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आइए Xiaomi 16 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 16 प्रीमियम फोन में बेहतर पावर मिल सकती है, खासकर इसलिए क्योंकि इसे ज्यादा एफिशिएंट नेकस्ट जनरेशन के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लिंक किया जाएगा। आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट की एफिशिएंसी Galaxy S25 Ultra की बैटरी लाइफ में सुधार के पीछे सबसे बड़ी वजह है, जिसमें अपने पिछले मॉडल के समान ही बैटरी है।


Xiaomi 16 Specifications 


मौजूदा Xiaomi 15 में 6.36 इंच की डिस्प्ले और दमदार बैटरी लाइफ के साथ कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप बिल्ड दिया गया है, लेकिन आगामी फोन में काफी बदलाव हो सकता है। एक पिछली रिपोर्ट में बड़े डिस्प्ले का सुझाव दिया गया था, जिससे फ्रेम में फिट होने वाली बड़ी बैटरी का पता चला। Xiaomi 16 में 7,000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी थोड़ी ज्यादा लग सकती है, लेकिन थोड़ा कम होने पर भी पिछले मॉडल की तुलना में बैटरी लाइफ में ज्यादा सुधार होगा। अभी लीक में मिली जानकारी को ज्यादा सटीक नहीं माना जा सकता है, क्योंकि लॉन्च का समय जैसे-जैसे नजदीक आएगा, वैसे-वैसे अधिक लीक और जानकारी सामने आएंगी। अगर यह सच भी हुआ तो Xiaomi 16 बैटरी लाइफ के मामले में एक नया स्टैंडर्ड बना सकता है। Xiaomi 16 Pro में 6,100mAh की बैटरी है। अब यह देखना होगा कि ब्रांड बैटरी लाइफ के मामले में दोनों में कैसे अंतर होगा।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.36 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 ऐलीट
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5240 एमएएच
ओएसAndroid
रिज़ॉल्यूशन1200x2670 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »