Xiaomi ने घर को ठंडा करने के लिए नया Mijia Air Conditioner Pro लॉन्च कर दिया है। Mijia Air Conditioner Pro की 1.5 हॉर्सपावर यूनिट में ड्यूल mmWave रडार है जो कि रियल टाइम इंसानों की उपस्थिति को ट्रैक करते हैं। Mijia Air Conditioner Pro में एक ड्यूल सिलेंडर वाला इन्वर्टर कंप्रेसर है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Price
कीमत की बात की जाए तो Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,166 रुपये) है।
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro Specifications
Xiaomi Mijia Air Conditioner Pro की 1.5 हॉर्सपावर यूनिट में ड्यूल mmWave रडार है जो कि रियल टाइम इंसानों की उपस्थिति को ट्रैक करते हैं। सिस्टम यह पता लगा सकता है कि आप कमरे में कहां हैं। इसके अलावा यह तय कर सकता है कि आपके लिए कूलिंग भेजी जाए या ठंडी हवा से बचाव के लिए इसे रिडायरेक्ट किया जाए। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आमतौर पर महंगे एसी में मिलती है, लेकिन इस कंज्यूमर ग्रेड एसी यूनिट में दी गई है। रडार इंटीग्रेशन एनर्जी सेविंग में भी मदद करता है। अगर सिस्टम को लगता है कि आस-पास कोई नहीं है तो यह लो-पावर मोड में चला जाता है। वापस अंदर आने पर यह चुपचाप वापस ऑन हो जाता है। Xiaomi का कहना है कि यह इंटेलीजेंट कंट्रोल पावर्ड Lingyun AI इंजन पर बेस्ड और क्लाउड बेस्ड सीन रिकॉग्निशन से सपोर्ट मिलता है। इससे सालाना लगभग 361 kWh की बचत हो सकती है।
Mijia Air Conditioner Pro में एक ड्यूल सिलेंडर वाला इन्वर्टर कंप्रेसर है, जिसे डबल रो कंडेनसर और इवेपोरेटर के साथ लिंक किया गया है, जिससे यह अत्यधिक तापमान में भी गर्म और ठंडा हो सकता है। सर्दियों में -35 डिग्री सेल्सियस से लेकर गर्मियों में 65 डिग्री सेल्सियस तक में राहत प्रदान करता है। इसे APF 5.65 रेट किया गया है। यूनिट हाइपरओएस कनेक्ट का सपोर्ट करती है और Mi Home और Xiao Ai वॉयस एसिस्टेंट के साथ काम करती है। यह एसी OTA अपडेट भी पा सकता है। यूजर्स पसंदीदा मोड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं या एक्टिविटी या दिन के समय के आधार पर प्रीसेट सीन का उपयोग कर सकते हैं।
इनडोर और आउटडोर दोनों यूनिट के लिए 56 डिग्री सेल्सियस का सेल्फ-क्लीनिंग साइकिल, साथ ही एक एंटीबैक्टीरियल फिल्टर जो 99 प्रतिशत से ज्यादा सामान्य कीटाणुओं को हटाने के लिए रेट किया गया है। यह एयर फ्लो में 830m³/h की स्पीड प्रदान करता है, जबकि साइलेंट मोड में 18dB(A) की साइलेंट स्पीड से काम करता है। डिजाइन के लिहाज से यह स्लीक और कॉम्पैक्ट है। इनडोर यूनिट का वजन सिर्फ 13 किलोग्राम है और इसे सिर्फ 35 सेमी वर्टिकल स्पेस और 2 सेमी टॉप क्लीयरेंस की जरूरत होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।