Xiaomi जल्द ही AI पावर्ड लैपटॉप को लेकर आने वाली है। आगामी Xiaomi 15 Ultra पर बेस्ड हाल ही में हुई लाइवस्ट्रीम के दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने कंफर्म किया है कि Xiaomi अपना पहला AI PC लॉन्च कर रहा है। हालांकि, ऑफिशियल नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने एक धांसू फीचर का खुलासा हुआ है, जिसमें एक 99Wh बैटरी बताई गई है जो कि कैरी-ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एयरलाइन द्वारा लगाई गई लिमिट के ठीक नीचे रखने के लिए डिजाइन किया गया था। आइए Xiaomi AI PC के बारे में जानते हैं।
यह
घोषणा Xiaomi कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टर मा झियू द्वारा नए Redmi लैपटॉप पैकेजिंग की एक फोटो शेयर करने के कुछ ही दिनों बाद आई है। यह Redmi Book Pro 2025 डिवाइस होगा जो कि Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। आगामी लैपटॉप Xiaomi हाइपरओएस स्मार्ट कनेक्ट के साथ डेप्थ को इंटीग्रेटेड होगा, जिसका मतलब है कंपनी के स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट होम डिवाइसेज के इकोसिस्टम के साथ कंपेटिबल होगा। यह Xiao AI एसिस्टेंट और Xiaomi पीसी मैनेजर के साथ प्रीलोडेड होगा, जो एआई बेस्ड प्रोडक्टिविटी और ऑटोमेशन के लिए ऑप्टिमाइज सॉफ्टवेयर अनुभव प्रदान करता है।
एआई स्मार्ट से परे लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से पता चला है कि इस लैपटॉप में सॉलिड गेमिंग चॉप होंगे। लैपटॉप ने कथित तौर पर 67fps की औसत फ्रेम रेट प्रदान की, जो 75fps पर पीक थी और कभी भी 59fps से नीचे नहीं आई। ये नंबर एक अच्छी तरह से वेल-ऑप्टिमाइज कूलिंग सिस्टम और एक GPU प्रदान करती हैं जो हैवी टास्क को संभाल सकता है। मा झियू ने साफ किया है कि Xiaomi-ब्रांडेड लैपटॉप को अपडेट मिलेगा, लेकिन तुंरत नहीं। इससे पता चला है कि कंपनी अभी Redmi लाइनअप पर ज्यादा फोकस कर रही है।
Redmi Book 14, 16 2025 Specifications
Xiaomi ने बीते महीने Redmi Book 14 और 16 2025 लैपटॉप लॉन्च किए थे, जिसमें Intel Core 5-220H प्रोसेसर, 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज शामिल है। 14 इंच मॉडल में 2.8K 120Hz डिस्प्ले है, जबकि 16 इंच वेरिएंट में 2.5K 120Hz डिस्प्ले है, दोनों TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ हैं। लैपटॉप में 72Wh की बैटरी है जो कि 100W GaN फास्ट चार्जिंग, हाइपरओएस 2 ऑप्टिमाइजेशन और Xiaomi हाइपरओएस कनेक्ट का सपोर्ट करती है। ये लैपटॉप एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इनमें एक स्लीक मैटल चेसिस और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और 1080p कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।