Xiaomi 15S Pro के डेवलपमेंट की पुष्टि हो गई है। इस साल फरवरी में एक Xiaomi मॉडल को IMEI डेटाबेस पर 25042PN24C मॉडल नंबर के साथ देखा गया था, जिसे Xiaomi 15S Pro बताया गया। इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी इसकी मौजूदगी की बात सामने आई, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। अब, कंपनी ने वाइस चेयरमैन खुद Xiaomi 15S Pro मॉडल की पुष्टि की। लीक्स का कहना है कि यह अपकमिंग शाओमी फोन मौजूदा Xiaomi 15 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लेकर आएगा।
अब तक Xiaomi 15S Pro के बारे में कोई प्रमोशनल मटेरियल या टीजर सामने नहीं आया है, लेकिन टिप्स्टर DigitalChatStation (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक
पोस्ट में लिन बिन की इस कन्फर्मेशन को सबके सामने हाइलाइट किया। यहां फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि Xiaomi अपने 15S Pro स्मार्टफोन मॉडल पर काम कर रही है। यह करीब तीन साल पहले लॉन्च हुए Xiaomi 12S Pro के बाद S-लाइनअप का अलगा मॉडल होगा।
कुछ हालिया
लीक्स का कहना है कि इसका डिजाइन Xiaomi 15 Pro जैसा ही रहेगा, जिसमें 2K क्वाड-कर्व डिस्प्ले और Leica ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इस बार सबसे बड़ा अपग्रेड बैटरी को लेकर बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है और 90W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर इसका जिक्र पहले ही हो चुका है।
Xiaomi 15S Pro में UWB यानी Ultra Wideband कनेक्टिविटी को भी फिर से लाया जा सकता है, जो पिछली बार Xiaomi MIX 4 में दिखा था। ये फीचर स्मार्ट डिवाइस को प्रिसाइज़ स्पेस अवेयरनेस देता है, मतलब आप इस फोन से Xiaomi SU7 EV को भी अनलॉक कर सकते हैं।