Xiaomi 15 Ultra होगा MWC 2025 में लॉन्च, जानें सबकुछ

Xiaomi 15 Ultra बाजार में फरवरी में दस्तक देगा।

Xiaomi 15 Ultra होगा MWC 2025 में लॉन्च, जानें सबकुछ

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 14 Ultra में 16GB रैम दी गई है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi 15 Ultra बाजार में फरवरी में दस्तक देगा।
  • Xiaomi 15 Ultra चीन में सभी तीन सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुका है।
  • Xiaomi 15 Ultra में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा।
विज्ञापन
Xiaomi 15 Ultra बाजार में फरवरी में दस्तक देगा। पिछली कुछ रिपोर्टों में सुझाव दिया गया था कि Xiaomi 15 Ultra जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, Xiaomi के एग्जीक्यूटिव ने इन दावों का खंडन किया है। अब एक नई लीक सामने आई है, जिसमें चीन और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए लॉन्च टाइम-फ्रेम का खुलासा हुआ है। आइए Xiaomi 15 Ultra के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Xiaomi 15 Ultra कब होगा लॉन्च


टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 14 Ultra के समान लॉन्च स्ट्रैटेजी को फॉलो करने की उम्मीद है। यह फरवरी के आखिर तक चीन में घरेलू स्तर पर लॉन्च हो सकता है, जिसके तुरंत बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में इसको ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा। यह लगभग एक साथ ग्लोबल रिलीज का सुझाव देता है जिसमें दोनों इवेंट के बीच केवल कुछ ही दिन का अंतर है। आपको बता दें कि Xiaomi 14 Ultra को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया गया था और तीन दिन बाद MWC 2024 में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra चीन में सभी तीन सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुका है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक सभी वेरिएंट के लिए स्टैंडर्ड तौर पर टियांटोंग सैटेलाइट कॉलिंग फंक्शन का सपोर्ट है। इसके अलावा टॉप टियर वेरिएंट Beidou सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग का सपोर्ट करेगा। टिपस्टर का यह भी दावा है कि 15 Ultra को फरवरी में पेश किया जाएगा।

Xiaomi 15, 15 Pro की तरह Ultra एडिशन में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजॉल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो एक स्मूथ और इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

रिपोर्ट्स से पता चला है कि Xiaomi 15 Ultra के रियर में f/1.63 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 1 इंच LYT-900 CMOS शामिल है। इसमें एक 200 मेगापिक्सल सैमसंग HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, एक 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। उम्मीद है कि यह एडवांस कॉन्फिगरेशन फुल फोकस मैक्रो शूटिंग और 100x एआई फ्यूजन जूम प्रदान करेगा, जो पास और दूर दोनों से क्लियर और बेहतर फोटो को कैप्चर करने में मदद करेगा। बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Xiaomi 15 Ultra एक एक्सटरनल कैमरा हैंडल के साथ भी आ सकता है, जिसे शूटिंग के दौरान बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट के लिए डिजाइन किया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा, जानें सबकुछ
  2. Motorola के Razr 60 Ultra में हो सकता है 7 इंच का मेन डिस्प्ले
  3. OnePlus 13T कैमरा स्पेसिफिकेशंस, सैंपल हुए लॉन्च से पहले जारी, जानें सबकुछ
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने Tesla के चीफ Elon Musk से की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा
  5. Xiaomi का नया वैक्यूम क्लीनर धूल के साथ बिस्तर से हटाता है माइक्रो कीड़े भी, जानें कीमत
  6. PBKS vs RCB Live Streaming: आज IPL मैच में पंजाब किंग्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है मुकाबला, यहां देखें फ्री!
  7. 45Kmph की टॉप स्पीड पकड़ सकती है Kingbull की ये इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  8. Oppo K12s होगा 22 अप्रैल को लॉन्च, रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा
  9. Infinix Note 50s 5G+ भारत में '16GB' रैम, 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  10. Redmi Turbo 4 Pro फोन 7550mAh बैटरी, 90W फास्ट चार्ज, दमदार Snapdragon चिप के साथ अगले हफ्ते होगा लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »