• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Xiaomi 15 Ultra में मिलेगा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट! लॉन्च से पहले कलर ऑप्शन भी लीक

Xiaomi 15 Ultra में मिलेगा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट! लॉन्च से पहले कलर ऑप्शन भी लीक

हाल ही में Xiaomi 15 Ultra को EMVCo सर्टिफिकेशन मिला था। इससे पुष्टि हुई थी कि इसमें NFC सपोर्ट मिलेगा।

Xiaomi 15 Ultra में मिलेगा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट! लॉन्च से पहले कलर ऑप्शन भी लीक

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 15 Ultra को Xiaomi 14 Ultra (ऊपर तस्वीर में) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है

ख़ास बातें
  • फोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है
  • इसके ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की संभावना है
  • माना जा रहा है कि Xiaomi 15 Ultra को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा
विज्ञापन
Xiaomi 15 Ultra के इस साल फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। अपकमिंग शाओमी फ्लैगशिप को पहले ही कई सर्टिफिकेशन्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड देखा जा चुका है। स्मार्टफोन के 200 मेगापिक्सल Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 6000mAh बैटरी और 2K OLED डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की संभावना है। अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन को कम से कम एक 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, अपकमिंग Xiaomi फोन के कलर ऑप्शन को भी लीक किया गया है।

टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने 91Mobile के साथ Xiaomi 15 Ultra के कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन की जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi फ्लैगशिप मार्केट में कम से कम 16GB + 512GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बता दें कि Xiaomi 14 Ultra को भी समान कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया था। इसके अलावा, बताया गया है कि फोन व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि, यहां कलर्स के सटीक नामों की जानकारी शेयर नहीं की गई है।

हाल ही में Xiaomi 15 Ultra को EMVCo सर्टिफिकेशन मिला था। इससे पुष्टि हुई थी कि इसमें NFC सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग ने यह भी इशारा दिया था कि स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलेगा। समान मॉडल को इससे पहले  SDPPI, EEC, 3C, MIIT, BIS और IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका है। इन सर्टिफिकेशन से संकेत मिलता है कि डिवाइस अपने ऑफिशियल लॉन्च के करीब है। इसके अगले महीने चीन में दस्तक देने की उम्मीद है, जिसके बाद ग्लोबल स्तर पर रोलआउट होगा।

हालिया रिपोर्ट्स की बात करें, तो Xiaomi 15 Ultra में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसमें 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। Xiaomi फोन के LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप से लैस होने की संभावना है।

इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT 900 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 टेलीफोटो लेंस और 100x AI बेस्ड हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। फोन के 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होने की संभावना है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Nord CE 5 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट?
  2. 6800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा वाले OnePlus पर जबरदस्त डिस्काउंट, इसी महीने हुआ था लॉन्च
  3. Tesla ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में शुरू किए ऑनलाइन ऑर्डर, जानें प्राइस, रेंज
  4. OnePlus 15 के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6, नया चिपसेट इस्तेमाल कर सकती है कंपनी 
  5. Vivo की V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, लीक हुआ प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स, दक्षिण कोरिया में बना प्री-ऑर्डर्स का रिकॉर्ड
  7. Vi 5G ने अब इस शहर में रखा कदम, जानें कैसे मिलेगा हाई-स्पीड इंटनेट?
  8. Oppo K13 Turbo सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, एक्टिव कूलिंग का मिलेगा फीचर
  9. भारत में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन की अड़चन, रेयर अर्थ मेटल का एक्सपोर्ट रोका
  10. WhatsApp का ये ऐप हो रहा बंद, Meta ला रही नया प्लेटफॉर्म, जानें क्या है प्लान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »