Xiaomi 15 को कंपनी ने बीते अक्टूबर में लॉन्च किया था। फोन चाइनीज मार्केट के बाद अब ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में भी जल्द दस्तक दे सकता है। फोन मिला हालिया सर्टिफिकेशन इसका संकेत देता है। इस फोन में कंपनी ने लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया है। फोन के कैमरा भी प्रभावित करने वाले बताए जाते हैं। साथ ही बैटरी फीचर्स भी पुराने मॉडल्स से बेहतर मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन का ग्लोबल वेरिएंट कैसा होगा।
Xiaomi 15 का लॉन्च अब ग्लोबल मार्केट में जल्द ही देखने को मिल सकता है। लेटेस्ट अपडेट कहता है कि फोन को थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन में देखा गया है। MSP की
रिपोर्ट के अनुसार फोन का मॉडल नम्बर यहां पर 24129PN74G मेंशन किया गया है। यहां से फोन के कई फीचर्स भी कंफर्म हो जाते हैं। इसमें GSM / WCDMA / LTE / NR कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन के ग्लोबल मॉडल के लिए फैंस को इंतजार है। फोन इससे पहले FCC लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है।
अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज होगी। इसका एक वेरिएंट 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इसमें HyperOS 2 की लेयर होगी जो कि Android 15 पर बेस्ड होगी। ग्लोबल वेरिएंट में चाइनीज मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
चीन में फोन को कंपनी ने snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। यह 6.36-inch LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। Dolby Vision और HDR10+ जैसे फीचर्स भी इसमें देखने को मिलते हैं। फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ में 90W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ में अल्ट्रावाइड सेंसर और एक टेलीफोटो कैमरा भी आने की उम्मीद है। जल्द ही कंपनी इसके ग्लोबल लॉन्च की घोषणा कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।