चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi की Xiaomi 14 सीरीज 26 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने Xiaomi 14 और 14 Pro के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। Xiaomi 14 में 6.36 इंच का डिस्प्ले मिनिमम बेजेल्स के साथ होगा।
कंपनी ने चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस स्मार्टफोन के कैमरा सैम्पल भी शेयर किए हैं। Xiaomi 14 और 14 Pro में Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट और प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जाएगा। इस सीरीज के बेस मॉडल Xiaomi 14 में 6.36 इंच Huaxing C8 LTPO AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 460 ppi पिक्सल डेंसिटी और 120 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स की होगी। इस स्मार्टफोन को Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
शाओमी की ओर से दिए गए कैमरा सैम्पल में इमेजेज में सुधार दिख रहा है। इसमें 75 mm टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा।
Xiaomi 14 सीरीज में HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Xiaomi 14 में 4,600 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। Xiaomi 14 Pro में 4,860 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। कंपनी ने भारत में रिटेल स्टोर्स से
सेल्स बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से शाओमी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फोकस करती रही है।
दक्षिण कोरिया की Samsung से पिछड़ने के बाद शाओमी स्मार्टफोन की अपनी सेल्स बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। देश में 60 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं। हालांकि, स्मार्टफोन की सेल्स में ऑनलाइन की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत की है। रिटेल स्टोर्स इस सेल्स में बड़ा योगदान देते हैं। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के डेटा से पता चलता है कि इस वर्ष कंपनी की कुल सेल्स का केवल 34 प्रतिशत रिटेल स्टोर्स से मिला है। इसकी तुलना में सैमसंग की ऑफलाइन सेल्स लगभग 57 प्रतिशत की है। मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी ने लगभग 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसे अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने का फायदा मिला है। इस मार्केट में दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Display,
Specifications,
Xiaomi,
Market,
Battery,
Design,
Launch,
Sensor,
Processor,
Leica,
Camera,
Samsung,
Price