64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom!

रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन का कोडनेम “taoyao” और IMEI वेबसाइट पर इसका मॉडल नंबर 2203129I व 2203129G लिस्ट है। यह भी दावा किया गया है कि Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन का कोडनेम “zijin” और मॉडल नंबर 2203129BC होगा।

64MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom!
ख़ास बातें
  • Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom साल 2022 में हो सकते हैं लॉन्च
  • दोनों फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकते हैं
  • फोन में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
विज्ञापन
Xiaomi 12 Lite और Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन्स के कथित स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। IMEI database लिस्टिंग का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह दोनों ही फोन Xiaomi 12 सीरीज़ का पार्ट होंगे और इन्हें अगले साल मार्च महीने में Xiaomi Mix 5 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन को लेकर कहा जा रहा है कि यह देखने में Xiaomi Civi के समान होंगे, जिन्हें इस साल सितंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन कथित रूप से अक्टूबर महीने में Mi Code में स्पॉट किए गए थे।

Xiaomiui की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन का कोडनेम “taoyao” और IMEI वेबसाइट पर इसका मॉडल नंबर 2203129I व 2203129G लिस्ट है। यह भी दावा किया गया है कि Xiaomi 12 Lite Zoom स्मार्टफोन का कोडनेम “zijin” और मॉडल नंबर 2203129BC होगा। इसके अलावा, शाओमी 12 लाइट ज़ूम को लेकर कहा जा रहा है कि यह केवल चीनी मार्केट तक सीमित होगा जबकि शाओमी 12 लाइट फोन ग्लोबल मार्केट तक सीमित होगा।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शाओमी 12 लाइट और शाओमी 12 लाइट ज़ूम के मॉडल नंबर में “2203” से संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन्स मार्च 2022 में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों ही फोन Xiaomi Civi की तरह 3D एज डिज़ाइन के साथ दस्तक दे सकते हैं, जिसे चीन में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था।
 

Xiaomi 12 Lite specifications (expected)

Xiaomi 12 Lite को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.55-इंच फुल एचडी (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G या फिर 780G+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW3 का हो सकता है। इसके साथ वाइड-एंगल लेंस और मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
 

Xiaomi 12 Lite Zoom specifications (rumoured)

Xiaomi 12 Lite Zoom में शाओमी 12 लाइट के समान स्पेसिफिकेशन मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, इस फोन के कैमरा फीचर्स में अंतर मिल सकता है। इस फोन में मैक्रो शूटर की तरह टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।

इसके अलावा दोनों फोन Android 12 आधारित MIUI 13 पर काम कर सकते हैं, जिसकी जानकारी अक्टूबर महीने में सामने आई थी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  2. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  3. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  4. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
  5. दिवाली से पहले 6000 हजार रुपये सस्ती कीमत पर खरीदें iPhone 17, यहां मिलेगा डिस्काउंट
  6. IMC 2025: PM Modi ने कहा 'भारत में 1GB डेटा की कीमत 1 कप चाय से भी कम', स्वदेशी 4G में भारत टॉप 5 देशों में!
  7. Google देगा 26 लाख रुपये, AI सिस्टम में बग निकालने पर मिलेगा रिवार्ड
  8. नाइट विजन और AI डिटेक्शन फीचर के साथ आता है ZTE SC41 सिक्योरिटी कैमरा, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट
  10. PM मोदी ने किया IMC 2025 का उद्घाटन, 6G से लेकर AI पर होगी बड़ी घोषणा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »