108MP कैमरा के साथ Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro फोन के साथ, कंपनी ने Xiaomi 11 Lite 5G NE से भी पर्दा उठा दिया है, जो कि एक नया मिड-रेंज मॉडल है। शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और flat 10-bit एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

108MP कैमरा के साथ Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
ख़ास बातें
  • Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro की स्टोरेज 256GB है
  • Xiaomi 11 Lite 5G NE फोन Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस है
  • तीनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं
विज्ञापन
Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को Xiaomi के ग्लोबल इवेंट के दौरान बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही नए फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी का दावा है कि यह फोन फोटो और वीडियो फीचर्स के साथ आपके दिमाग में “Cinemagic” एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं, बात उन फीचर्स की करें, जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं, तो शाओमी 11टी प्रो फोन 12 जीबी रैम और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी 11टी फोन 8 जीबी रैम और 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। शाओमी 11टी और शाओमी 11टी प्रो फोन के साथ, कंपनी ने Xiaomi 11 Lite 5G NE से भी पर्दा उठा दिया है, जो कि एक नया मिड-रेंज मॉडल है। शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और flat 10-bit एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
 

Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11 Lite 5G NE price, availability

Xiaomi 11T की कीमत EUR 499 (लगभग 43,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 549 (लगभग 47,700 रुपये) है। Xiaomi 11T Pro की बात करें, तो इसकी कीमत EUR 649 (लगभग 56,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 60,700 रुपये) है। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत EUR 749 (लगभग 65,000 रुपये) है।  

यह दोनों ही मॉडल्स Celestial Blue, Meteorite Gray और Moonlight White कलर ऑप्शन में आते हैं और यह खरीद के लिए यूरोप में उपलब्ध होंगे। फोन पर कंपनी ने दो साल की वॉरंटी भी दी है। साथ ही इन फोन में चार साल तक के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ तीन एंड्रॉयड सिस्टम अपग्रेड्स का भी वादा किया गया है।

Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है। फोन के टॉप मॉडल की बात करें, तो यह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिेएंट हैं, जिसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन को कंपनी ने Bubblegum Blue, Peach Pink, Snowflake White और Truffle Black कलर ऑप्शन में पेश किया है और इसकी सेल आधारिक Xiaomi चैनल्स के माध्यम से शुरू होगी।

Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11 Lite 5G NE की उपलब्धता संबंधी सटिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं यह तीनों फोन भारत में कब लॉन्च किए जाएंगे इसका भी खुलासा अभी नहीं हुआ है।
 

Xiaomi 11T specifications

डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11टी फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और “end-to-end” HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, Audio Zoom नाम के फीचर को इनेबल करने के लिए दो स्टैंडर्ड माइक्रोफोन के साथ एक तीसरा माइक्रोफोन दिया गया है। इसको लेकर कहा गया है कि यह लंबी दूरी से ऑडियो कैप्चर करने में सक्षम है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ आ सकता है।

शाओमी ने फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 67 वॉट शाओमी टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 36 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1x76.9x8.8mm और भार 203 ग्राम है।
 

Xiaomi 11T Pro specifications

डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11टी प्रो फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट 10bit एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही इसमें AdaptiveSync सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में शाओमी 11टी के समान ही फीचर्स मौजूद है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। इस फोन में भी आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा, फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो कि Harman Kardon द्वारा ट्यून है। साथ ही इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 120 वॉट Xiaomi HyperCharge fast चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1x76.9x8.8mm और भार 204 ग्राम है।
 

Xiaomi 11 Lite 5G NE specifications

डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।
 
xiaomi


सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर के साथ आ सकता है।

फोन की बैटरी 4,250mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.53x75.73x6.81mm और भार 158 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 1200
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Crisp display with Dolby Vision support
  • Clear stereo speakers
  • Excellent performance
  • Good camera performance for stills and video
  • Useful macro camera
  • 120W charger
  • कमियां
  • Ultra-wide-angle camera is not up to the mark
  • Lacks an IP Rating
  • Comes with lots of preloaded apps
  • Average low-light selfie camera performance
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  2. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  3. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  4. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  5. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  6. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  7. Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़
  8. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे रूल
  9. Jio, Airtel, Vi की सरकार से इन विदेशी वेबसाइट को बैन करने की गुहार
  10. Motorola Edge 50 Pro भारत में होगा 3 अप्रैल को लॉन्च! जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »