Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन को Xiaomi के ग्लोबल इवेंट के दौरान बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही नए फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। शाओमी का दावा है कि यह फोन फोटो और वीडियो फीचर्स के साथ आपके दिमाग में “Cinemagic” एक्सपीरियंस ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं, बात उन फीचर्स की करें, जो इन दोनों फोन को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं, तो शाओमी 11टी प्रो फोन 12 जीबी रैम और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर शाओमी 11टी फोन 8 जीबी रैम और 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। शाओमी 11टी और शाओमी 11टी प्रो फोन के साथ, कंपनी ने Xiaomi 11 Lite 5G NE से भी पर्दा उठा दिया है, जो कि एक नया मिड-रेंज मॉडल है। शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और flat 10-bit एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11 Lite 5G NE price, availability
Xiaomi 11T की कीमत EUR 499 (लगभग 43,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 549 (लगभग 47,700 रुपये) है।
Xiaomi 11T Pro की बात करें, तो इसकी कीमत EUR 649 (लगभग 56,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 60,700 रुपये) है। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत EUR 749 (लगभग 65,000 रुपये) है।
यह दोनों ही मॉडल्स Celestial Blue, Meteorite Gray और Moonlight White कलर ऑप्शन में आते हैं और यह खरीद के लिए यूरोप में उपलब्ध होंगे। फोन पर कंपनी ने दो साल की वॉरंटी भी दी है। साथ ही इन फोन में चार साल तक के सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ तीन एंड्रॉयड सिस्टम अपग्रेड्स का भी वादा किया गया है।
Xiaomi 11 Lite 5G NE की कीमत EUR 349 (लगभग 30,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 34,600 रुपये) है। फोन के टॉप मॉडल की बात करें, तो यह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिेएंट हैं, जिसकी कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन को कंपनी ने Bubblegum Blue, Peach Pink, Snowflake White और Truffle Black कलर ऑप्शन में पेश किया है और इसकी सेल आधारिक Xiaomi चैनल्स के माध्यम से शुरू होगी।
Xiaomi 11T, Xiaomi 11T Pro और Xiaomi 11 Lite 5G NE की उपलब्धता संबंधी सटिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वहीं यह तीनों फोन भारत में कब लॉन्च किए जाएंगे इसका भी खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Xiaomi 11T specifications
डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11टी फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और “end-to-end” HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा, Audio Zoom नाम के फीचर को इनेबल करने के लिए दो स्टैंडर्ड माइक्रोफोन के साथ एक तीसरा माइक्रोफोन दिया गया है। इसको लेकर कहा गया है कि यह लंबी दूरी से ऑडियो कैप्चर करने में सक्षम है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट के साथ आ सकता है।
शाओमी ने फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसके साथ आपको 67 वॉट शाओमी टर्बो चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 36 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1x76.9x8.8mm और भार 203 ग्राम है।
Xiaomi 11T Pro specifications
डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11टी प्रो फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.67-इंच का फ्लैट 10bit एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही इसमें AdaptiveSync सपोर्ट भी मौजूद है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में शाओमी 11टी के समान ही फीचर्स मौजूद है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है। इस फोन में भी आपको सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा, फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है, जो कि Harman Kardon द्वारा ट्यून है। साथ ही इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 120 वॉट Xiaomi HyperCharge fast चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसको लेकर कहा गया है कि यह फोन को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। साथ ही फोन का डायमेंशन 164.1x76.9x8.8mm और भार 204 ग्राम है।
Xiaomi 11 Lite 5G NE specifications
डुअल सिम (नैनो) शाओमी 11 लाइट 5जी एनई फोन Android 11 आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है और इसमें 6.55-इंच का full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन डुअल स्पीकर के साथ आ सकता है।
फोन की बैटरी 4,250mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.53x75.73x6.81mm और भार 158 ग्राम है।