Bharti Airtel और अन्य टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबले के लिए Vodafone अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। वोडाफोन ने Servify के साथ पार्ट्नरशिप की है।
iPhone XS और
iPhone XS Max की बिक्री
वोडाफोन पार्ट्नर पोर्टल पर भी शुरू कर दी है। Vodafone की साइट से नया आईफोन Xएस और आईफोन Xएस मैक्स खरीदने वाले पोस्टपेड ग्राहकों के मंथली बिल पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर नए नहीं बल्कि पुराने पोस्टपेड यूजर के लिए है। भारत में iPhone XS की कीमत 98,500 रुपये और iPhone XS Max की कीमत 108,500 रुपये है। यह ऑफर 30 नवंबर 2018 तक ही वैध है।
वोडाफोन रेड और रेड4बिजनेस 499 रुपये या अधिक का प्लान इस्तेमाल करने वाले पोस्टपेड ग्राहकों को ही ऑफर का लाभ मिलेगा।
वोडाफन पार्टनर पोर्टल पर नए आईफोन के 64 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी सभी वेरिएंट बेचे जा रहे हैं। नए Apple iPhone 2018 मॉडल सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंदीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे 8 शहरों में 48 घंटे के भीतर फोन की डिलीवरी दी जा रही है। 12 मंथली बिल तक पोस्टपेड ग्राहकों को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। डिस्काउंट आपको तभी मिलेगा जब आप पहले से रेड 499 रुपये या उससे ऊपर का प्लान इस्तेमाल कर रहे होंगे। फोन खरीदने के 15 दिन बाद आने वाले मंथली बिल में छूट देकर बिल दिया जाएगा।
ऐसे मिलेगी बिल पर 20 प्रतिशत की छूट
पोस्टपेड बिल में छूट पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वोडाफोन पार्ट्नर पोर्टल से iPhone XS या iPhone XS Max को खरीदना होगा। Vodafone RED या RED4Business पोस्टपेड प्लान वाली सिम को फोन में डालें। इसके बाद आपके पास एक्टिवेट मैसेज आएगा जो इस बात को कंफर्म करेगा कि अब आपको मंथली बिल पर डिस्काउंट मिलेगा। फोन में सिम डालने के 30 दिनों के भीतर आपको एक्टिवेट मैसेज प्राप्त होगा। वोडाफोन की तरह Airtel भी iPhone XS और iPhone XS Max को अपने एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर बेच रही है।