Vivo Z5 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो ब्रांड का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। नए वीवो फोन में 19.5:9 डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिज़ाइन है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। वीवो ज़ेड5 में कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट व्यू 2.0+ है। इसके अलावा बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए मल्टी-टर्बो दिया गया है। वीवो ज़ेड5 ओटीजी रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है।
Vivo Z5 price
वीवो ज़ेड5 की शुरुआती कीमत 1,598 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,898 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) और 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,998 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड5 का एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है। इसका दाम 2,298 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) है। फोन ऑरोरा एल्यूजन, बंबू फॉरेस्ट नाइट और हॉलोग्राफिक इल्यूजन रंग में मिलेगा।
वीवो ज़ेड5 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वीवो ज़ेड5 में एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.1 है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
वीवो ज़ेड5 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो ज़ेड5 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड5 की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.53x75.23x8.13 मिलीमीटर है और वज़न 187 ग्राम।