Vivo Z1x Sale: वीवो ज़ेड1एक्स खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है। हैंडसेट की पहली सेल दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी और अब ग्राहकों के पास हैंडसेट खरीदने का एक और मौका है। Vivo Z1x Flipkart Sale आज रात 8 बजे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी के ई-स्टोर पर शुरू होगी। वीवो ज़ेड1एक्स की खासियतों की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 712 SoC का इस्तेमाल हुआ है। Vivo Z1x के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं।
इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। आइए अब आपको वीवो ज़ेड1 एक्स की भारत में कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Vivo Z1x Camera: वीवो ज़ेड1एक्स है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस
Photo Credit: Vivo.com
Vivo Z1x price in India, लॉन्च ऑफर्स
वीवो ज़ेड1एक्स के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड1एक्स के दो कलर वेरिएंट हैं, फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल। जैसा कि हमने आपको बताया वीवो ज़ेड1एक्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
यह भी पढ़ें-
Vivo Z1x Review in HindiVivo Z1x के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए 12 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई और Jio सब्सक्राइबर्स को 6,000 रुपये तक का फायदा होगा। HDFC कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,250 रुपये तक की छूट मिलेगी, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
Vivo Z1x Specifications
वीवो ज़ेड1एक्स में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। कंपनी ने फ्लैश-इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Vivo Z1x की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। रात में बेहतर तस्वीरों के लिए हैंडसेट एआई सुपर नाइट मोड से लैस है। कंपनी ने वीवो ज़ेड1एक्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।
वीवो ज़ेड1एक्स में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर हैं। इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।