64MP कैमरा वाले Vivo Y53s की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक

लीक के अनुसार, Vivo Y53s की कीमत भारत में 22,990 रुपये हो सकती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। यह फोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है।

64MP कैमरा वाले Vivo Y53s की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक

फोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो कलर ऑप्शन में दे सकता है दस्तक

ख़ास बातें
  • Vivo Y53s स्मार्टफोन को वियतनाम में किया जा चुका है लॉन्च
  • वीवो वाई53एस में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन में मिल सकते हैं दो कलर ऑप्शन
विज्ञापन
Vivo Y53s स्मार्टफोन की भारतीय कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन सामने आ गई है। यह स्मार्टफोन वियतनाम में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन मौजूद था। वीवो वाई53एस फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर  और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया था। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। आपको बता दें, वीवो वाई53एस फोन का 5जी वेरिएंट भी जून में पेश किया जा चुका है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि भारतीय मार्केट में कंपनी किस मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है।
 

Vivo Y53s price in India (expected)

91Mobiles की रिपोर्ट में ऑफलाइन रिटेलर सोर्स का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Vivo Y53s की कीमत भारत में 22,990 रुपये हो सकती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। यह फोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है। याद दिला दें, वियतनाम में स्मार्टफोन की कीमत VND 6,990,000 (लगभग 22,600 रुपये) थी, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। यह फोन ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर ऑप्शन में आया है।
 

Vivo Y53s specifications

डुअल-सिम वीवो वाई53एस फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच का फुलएचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई53एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.4  अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई53एस फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। वहीं, सेंसर्स में ग्रेविटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गायरोस्कोप शामिल हैं। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वीवो वाई53एस में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164x75.46x8.38mm और भार 190 ग्राम है।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.58 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो जी80
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL की सर्विस में सुधार की तैयारी, अप्रैल में लिया जाएगा कस्टमर्स से फीडबैक
  2. iPhone 16e vs iPhone 14: खरीदने से पहले देखें कौन सा रहेगा ज्यादा बेहतर
  3. Tata Curvv EV vs Mahindra BE 6: जानें 20 लाख रुपये में कौन सी ईवी है बेस्ट
  4. iPhone न खरीदें ऐसे यूजर्स! ये रहे 3 बड़े कारण
  5. WhatsApp पर लाइव लोकेशन को अपने मुताबिक ऐसे बदलें!
  6. जमीन खरीदने से पहले ऐसे चेक करें बेचने वाला उसका मालिक है या नहीं, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  7. Instagram का यह फीचर होने जा रहा बंद, पोस्ट और रील में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
  8. Airtel ने Rs 509 से शुरू होने वाले नए कॉलिंग, SMS प्लान किए पेश
  9. BSNL को 4G में देरी से हो रहा रेवेन्यू का नुकसान, सरकार ने दी जानकारी
  10. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार! 2 लाख से ज्यादा गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »