Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में Vivo Y200e लॉन्च करेगी। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च जानकारी का खुलासा नहीं किया है। एक भारतीय टिपस्टर ने Vivo Y सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस रेंज का सुझाव दिया है। Vivo Y200e फोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे के साथ आने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलेगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। यहां हम आपको Vivo Y200e के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकएचडी) ने
दावा किया कि Vivo Y200e की कीमत भारत में 20 हजार रुपये से कम होगी। कहा जा रहा है कि यह डायमंड ब्लैक और सैफ्रन डिलाइट कलर ऑप्शन में आएगा। लीक के अनुसार, स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर काम करेगा। इसमें 6GB/8GB RAM ऑप्शन और 128GB स्टोरेज होगी। एक्सटेंडेड रैम फीचर के जरिए 16GB तक बढ़ाई जा सकती है।
Vivo Y200e एंड्रॉइड 13 या एंड्रॉइड 14 पर काम कर सकता है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हो सकता है। Vivo Y200e की मोटाई लगभग 7.79mm और वजन लगभग 185.5 ग्राम हो सकता है।
Vivo ने बीते साल अक्टूबर में
Vivo Y200 को (बेस स्टोरेज 8GB RAM + 128GB) 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है।