5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

वीवो की वेबसाइट के अनुसार, इसे ड्रिज्लिंग गोल्ड और स्टेलर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।

5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y16 एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

ख़ास बातें
  • Vivo Y16 को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है
  • Vivo Y16 एक डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं
  • यह एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
विज्ञापन
Vivo Y16 को बजट स्मार्टफोन के तौर पर हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.51 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन MediaTek Helio P35 SoC से लैस है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेसिंग पर आधारित है। फोन में 4GB रैम दी गई है और 64GB स्टोरेज है। यह डुअल रियर कैमरा वाला फोन है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल का है।  
 

Vivo Y16 price, availability

Vivo Y16 को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। लेकिन, इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी साझा नहीं की है। वीवो की वेबसाइट के अनुसार, इसे ड्रिज्लिंग गोल्ड और स्टेलर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है। 

Vivo Y16 को मॉडल नम्बर V2204 के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसकी कीमत 11,499 रुपये हो सकती है। 
 

Vivo Y16 specifications

Vivo Y16 एक डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह एचडी प्लस (1,600x720 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो पी53 एसओसी से लैस है जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। कंपनी ने  इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया है जिसके तहत यह 1GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। 

कैमरा फ्रंट की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा हैं। एक, 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस है जिसमें f/2.2 अपर्चर है और दूसरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा जिसमें f/2.4 अपर्चर लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में पनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, टाइम लैप्स, प्रो और डॉक्यूमेंट मोड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS और GLONASS को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

फोन में सभी जरूरी सेंसर्स जैसे एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, इलेक्ट्रॉनिक कम्पास और जायरोस्कोप दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। बैटरी कैपिसिटी 5000 एमएएच की है जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके डाइमेंशन 163.95 x 75.55 x 8.19mm और वजन 183 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग के साथ Vivo ला रही नया धांसू फोन! जानें डिटेल
  2. सरकार की चेतावनी: केदारनाथ, चारधाम और धार्मिक स्थलों की ऑनलाइन बुकिंग पर ऑनलाइन स्कैम
  3. 28 हजार से भी सस्ता हुआ Motorola का ये फ्लैगशिप फोन, जानें कैसे लें डील का लाभ
  4. Poco F7 बनेगा Redmi Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड मॉडल, 16GB रैम, 7550mAh बैटरी जैसे फीचर्स का खुलासा!
  5. नए नवेले Samsung Galaxy M56 की भारत में सेल शुरू, Rs 3000 सस्ता खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला फोन!
  6. भारत में कारों पर 100 प्रतिशत के इम्पोर्ट टैरिफ पर Elon Musk की Tesla को ऐतराज
  7. Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च
  8. 20 साल पहले आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, जिसने बदल दी कंटेंट की दुनिया
  9. Samsung Galaxy M56 5G की आज से सेल शुरू, Rs 3 हजार के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
  10. सेमीकंडक्टर बनाने वाली Intel में होगी हजारों वर्कर्स की छंटनी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »