5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

वीवो की वेबसाइट के अनुसार, इसे ड्रिज्लिंग गोल्ड और स्टेलर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है।

5000mAh बैटरी, 4GB रैम के साथ Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Y16 एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

ख़ास बातें
  • Vivo Y16 को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है
  • Vivo Y16 एक डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं
  • यह एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है
विज्ञापन
Vivo Y16 को बजट स्मार्टफोन के तौर पर हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.51 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और 5000mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन MediaTek Helio P35 SoC से लैस है। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेसिंग पर आधारित है। फोन में 4GB रैम दी गई है और 64GB स्टोरेज है। यह डुअल रियर कैमरा वाला फोन है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी लेंस 2 मेगापिक्सल का है।  
 

Vivo Y16 price, availability

Vivo Y16 को हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च किया गया है। लेकिन, इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी साझा नहीं की है। वीवो की वेबसाइट के अनुसार, इसे ड्रिज्लिंग गोल्ड और स्टेलर ब्लैक कलर्स में लॉन्च किया गया है। 

Vivo Y16 को मॉडल नम्बर V2204 के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसकी कीमत 11,499 रुपये हो सकती है। 
 

Vivo Y16 specifications

Vivo Y16 एक डुअल सिम फोन है जिसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जैसा कि पहले बताया गया है, इसमें 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह एचडी प्लस (1,600x720 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हीलियो पी53 एसओसी से लैस है जिसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। कंपनी ने  इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया है जिसके तहत यह 1GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। 

कैमरा फ्रंट की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा हैं। एक, 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस है जिसमें f/2.2 अपर्चर है और दूसरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा जिसमें f/2.4 अपर्चर लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में पनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, टाइम लैप्स, प्रो और डॉक्यूमेंट मोड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5, GPS और GLONASS को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

फोन में सभी जरूरी सेंसर्स जैसे एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, इलेक्ट्रॉनिक कम्पास और जायरोस्कोप दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। बैटरी कैपिसिटी 5000 एमएएच की है जिसके साथ 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके डाइमेंशन 163.95 x 75.55 x 8.19mm और वजन 183 ग्राम है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nubia Z80 Ultra vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  2. 5000 रुपये के अंदर ये कार एयर प्यूरीफायर आपको देंगे साफ हवा
  3. Oppo Reno 15 Pro Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  4. Apple ने कमजोर डिमांड की वजह से घटाई iPhone Air की मैन्युफैक्चरिंग!
  5. Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी! तुरंत अपडेट करें सिस्टम नहीं तो...
  6. Nubia Z80 Ultra हुआ लॉन्च: 7200mAh बैटरी, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज जैसे जबरदस्त फीचर्स, जानें कीमत
  7. Redmi K90 होगा अलगा फ्लैगशिप-किलर? 7100mAh बैटरी, Bose डुअल स्पीकर्स के साथ 23 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  8. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  9. iQOO Neo 11 अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 7,500mAh की बैटरी
  10. JioSaavn में साल भर हाई-क्वालिटी गाने सुनो Rs 399 में, साथ ही अनलिमिटेड डाउनलोड्स भी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »