Vivo X300 और X300 Pro को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Vivo X200 सीरीज की तरह Zeiss ट्यून्ड कैमरा दिए जा सकते हैं
आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Zeiss ट्यून्ड कैमरा दिए जा सकते हैं
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo की X300 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के X300 Pro में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का आगामी Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज की पुष्टि नहीं की है।
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर Vivo के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - V2502DA के साथ लिस्टिंग हुई है। Gizmochina की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह Vivo X300 Pro का सैटेलाइट कम्युनिकेशन एडिशन है। इससे इस स्मार्टफोन के साथ 90 W का चार्जर होने का संकेत मिला है। पिछले वर्ष पेश किए गए कंपनी के X200 Pro में 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ है। कंपनी के X200 Pro में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-818 प्राइमरी कैमरा के साथ 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा है।
हाल ही में टिप्सटर Smart Pikachu ने बताया था कि Vivo X300 और X300 Pro को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Vivo X200 सीरीज की तरह Zeiss ट्यून्ड कैमरा दिए जा सकते हैं। कंपनी की X300 सीरीज के साथ नए TWS ईयरफोन भी लाए जा सकते हैं। इस टिप्सटर का दावा है कि अगले वर्ष कंपनी की इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइसेज पर फोकस करने की योजना है। इसमें कुछ वियरेबल्स भी शामिल हो सकते हैं।
Vivo X300 का ऐसा वेरिएंट लाया जा सकता है जो BeiDou सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी के X300 Pro में भी सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए सपोर्ट का फीचर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस वेरिएंट में कॉम्पैक्ट 6.3 इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह Vivo X200 Pro Mini के समान हो सकता है। Vivo X300 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 1/1.3 इंच 50 मेगापिक्सल Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा, 1/1.4 इंच 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।