Vivo के वाइस प्रेसिडेंट, ब्रांड और प्रोडक्ट स्ट्रेटजी जनरल मैनेजर जिया जिंगडोंग ने Vivo X200 सीरीज फ्लैगशिप फोन का खुलासा किया जो कि चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने की उम्मीद है। आधिकारिक जानकारी के अलावा,
Vivo X200,
X200 Pro Mini और
X200 Pro के डिजाइन का भी खुलासा हुआ और सभी मॉडल के कैमरा सैंपल भी साझा किए गए। आइए Vivo X200 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X200 Series Features
जिंगडोंग के अनुसार,
Vivo X200 सीरीज अपने पिछले Vivo X100 सीरीज की विरासत को बरकरार रखेगी। 4-6K युआन (~$570 से ~$855) प्राइस सेगमेंट में वीवो एक्स100 सीरीज ने ग्लोबल स्तर पर वीवो को लोकप्रिय बनाया और लगातार तीन सालों तक चीन के टॉप मोबाइल फोन ब्रांड के तौर पर बनाए रखने में मदद की। X100 सीरीज के बाद अब X200 सीरीज इसकी जगह लेने वाली है जो कि AI इंटीग्रेशन पर बेस्ड स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी की शुरुआत करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 सीरीज अपने Zeiss 200 मेगापिक्सल APO सुपर टेलीफोटो लेंस के साथ सबसे अलग है। यह लेंस 135 मिमी फोकल लंबाई के साथ पोर्ट्रेट कंप्रेशन को बढ़ाता है और रिफाइंड कंपोजिशन के लिए टेलीफोटो मैक्रो मोड पेश करता है। इसके अलावा सीरीज में एक टॉप "लैंडस्केप मोड" शामिल है जो बेहतर विजुअल्स को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है। अपग्रेड वीडियो फीचर्स में 4K 120fps स्लो मोशन, 10 बिट लॉग और 4K बैकलिट मूवी पोर्ट्रेट वीडियो शामिल हैं, जो वीवो के इमेजिंग चिप V3+ और एक्सक्लूसिव Sony LYT-818 सेंसर पर बेस्ड है। इनके अलावा शौकीन और प्रोफेशनल दोनों यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव प्रदान करना है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो X200 सीरीज डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर से लैस है जिसने AnTuTu पर 3 मिलियन बेंचमार्क स्कोर पार किया है। वीवो के सहयोग से तैयार यह चिप एआई प्रोडक्टिविटी टास्क, रीयल-टाइम वॉयस इंटरैक्शन, स्मार्ट ब्यूटी फिल्टर और कापी कुछ का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के प्रति वीवो की प्रतिबद्धता से पता चलता है कि किलोमीटर लेवल नेटवर्क-फ्री कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शुरू हो रही है जो कि बिना नेटवर्क कवरेज के लंबी दूरी, कॉस्ट फ्री कम्युनिकेशन के लिए लोरा स्प्रेड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करती है।
अपग्रेडेड सिलिकॉन नेगेटिव इलेक्ट्रोड और सेमी-सॉलिड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ बैटरी परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ है, जो एनर्जी डेंसिटी, लो टेंप्रेचर रेसिस्टेंट और लाइफ को बढ़ाता है। यह सीरीज अंटार्कटिका और माउंट एवरेस्ट जैसे क्षेत्रों में भी काम करने का वादा करती है। X200 सीरीज पर OriginOS 5 अधिकतर डेली एआई टास्क को सीधे फोन पर प्रदान करता है। इसमें मिलीसेकंड-लेवल रियल टाइम वॉयस इंटरेक्शन और ट्रांसलेशन, फास्ट लाइव ब्रॉडकास्ट रियल टाइम फिल्टर, स्मार्ट ब्यूटी फीचर्स, एक सेंटेंस वीडियो एडिटिंग, पर्सनलाइज और सिक्योर स्मार्ट शेड्यूल मैनेजमेंट, एनपीसी विहेवियर कंट्रोल गेम एआई और रियल टाइम ऑब्जेक्ट रिकॉग्निशन शामिल हैं।
स्क्रीन की बात करें तो Vivo X200 सीरीज को लेकर Jingdong ने कहा कि इसमें Zeiss मास्टर कलर स्क्रीन और 2160Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग होगी जो कि iPhone रेटिना स्क्रीन के करीब एक डिस्प्ले इफेक्ट और आई प्रोटेक्शन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। Pro Mini में एक छोटी फ्लैट स्क्रीन डिजाइन होगा, जिसमें नेरो बॉर्डर और स्मूथ कॉर्नर होंगे।