Vivo ग्लोबल स्तर पर Vivo X200 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। अब Vivo ने मलेशिया में लॉन्च के टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। लेकिन, सटीक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, टिप्सटर पारस गुगलानी ने X पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें खुलासा हुआ है कि X200 सीरीज मलेशिया में 19 नवंबर को पेश होगी। लॉन्च होने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि वीवो भी जल्द ही आधिकारिक तौर पर फोन के लॉन्च की पुष्टि कर सकता है। इसके अलावा लीक से पता चला है कि वीवो 28 नवंबर को थाईलैंड में अपने नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगा। आइए Vivo X200 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X200, X200 Pro Color Options
Vivo X200 सीरीज में तीन मॉडल Vivo X200, X200 Pro और
X200 Pro mini शामिल हैं। जबकि कुछ रिपोर्ट्स से पता चला था Pro Mini को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर सकता है, खासकर जब से ऑफिशियल टीजर में चीन में Pro mini के लिए एक्सक्लूसिव ग्रीन कलर दिखाया गया था, जिससे यह पता चला कि Pro Mini ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा। एक अन्य पोस्ट में टिपस्टर पारस गुगलानी ने इन स्मार्टफोन्स के ग्लोबल कलर्स ऑप्शन का खुलासा किया। Vivo X200 मूनलाइट व्हाइट, कोबाल्ट ब्लू और कार्बन ब्लैक के साथ कॉपर ग्रीन में पेश होगा। वहीं Vivo X200 Pro टाइटेनियम ग्रे, कार्बन ब्लैक और कोबाल्ट ब्लू में आएगा।
Vivo X200, X200 Pro Specifications
Vivo X200 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की ब्राइटनेस है।
X200 Pro में समान स्पेसिफिकेशंस के साथ थोड़ी बड़ी 6.78 इंच डिस्प्ले है। अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन के नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। दोनों मॉडल में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर हैं। स्टोरेज के लिए LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
Vivo X200 में वाइड, अल्ट्रावाइड और 3x जूम शॉट्स के लिए तीन 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। वहीं X200 Pro में 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है जो ज्यादा बेहतर शॉट्स के लिए 3.7x जूम प्रदान करता है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी और X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों मॉडल 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं, जबकि X200 Pro ज्यादा आराम के लिए 30W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।