Vivo X100 और
X100 Pro स्मार्टफोन्स को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन्स को कई फ्लैगशिप फीचर्स से पैक किया गया है और इन्हें अच्छी सेल मिली है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कंपनी एक और किफायती डिवाइस पर काम कर रही है, जो एक्स सीरीज में Vivo X100s के नाम से आएगी। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर अपकमिंग स्मार्टफोन्स से जुड़े लीक शेयर करने वाले टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने नए वीवो फोन के बारे में
जानकारी दी है।
बताया है कि Vivo X100s में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1.5K होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन में भी मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Vivo X100 में है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिल सकती है। इसे सपोर्ट करने के लिए 80 वॉट या 120 वॉट की चार्जिंग होगी।
ऐसी अफवाहें हैं कि X100s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX920 हो सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। साथ ही 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस फोन में होगा। तीसरे कैमरे में रूप में X100s में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस होगा, जो 3एक्स ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी कैमरा को लेकर अभी जानकारी नहीं है, पर वह 32 मेगापिक्सल का हो सकता है।
ऐसी भी अफवाहें हैं कि कंपनी X100 Pro+ को ला सकती है, जो इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा। इन बातों में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए हमें वीवो के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना चाहिए।