Vivo चीनी बाजार में Snapdragon 8 Gen 3 पर बेस्ड X-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह साफ नहीं है कि स्मार्टफोन का नाम Vivo X100 Pro+, X100 Ultra या कुछ और होगा। बीते साल नवंबर में Vivo X100 और X100 Pro के बाद सामने आई लीक से पता चला कि X100 Pro+ अप्रैल में पेश हो सकता है। हालांकि, बाद में सामने आई कुछ लीक में दावा किया गया कि इसके लॉन्च का समय बढ़ गया है, जिससे पता चला है कि यह दूसरी तिमाही के आखिर में दस्तक दे सकता है। अब टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु की एक लीक से पता चला है कि स्मार्टफोन कब आएगा। यहां हम आपको Vivo X100 Pro+ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo X100 Pro+ कब होगा लॉन्च
लीक के अनुसार, Vivo X100 Pro+ अप्रैल के आखिर तक लॉन्च होने वाला है और इसमें देरी होने की संभावना नहीं है। इस जानकारी के अलावा, लीक में फोन के स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि X100 Pro+/X100 Ultra में Samsung E7 AMOLED कर्व्ड एज डिस्प्ले होगी, जो कि 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल LYT-900 प्राइमरी कैमरा, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, एक टेलीफोटो कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Vivo के इस स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, लेकिन बैटरी साइज का खुलासा नहीं हुआ है। अन्य फीचर्स में यूएसबी टाइप-सी जनरेशन 3.2 सपोर्ट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और IP68 रेटेड चेसिस शामिल होगा। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और येल्लो कलर में आने की उम्मीद है।