वीवो वी9 स्मार्टफोन अब भारत में 23 मार्च को लॉन्च होगा। स्मार्टफोन को पहले भारत में
27 मार्च को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, वीवो ने बुधवार को नया ईमेल ज़ारी करके बताया कि वीवो वी9 के लॉन्च की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह फोन 23 मार्च को आएगा। देखा जाए तो कंपनी ऐसा वीवो वी9 के अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के वजह से कर रही है। दरअसल, Vivo V9 से सबसे पहले थाइलैंड में 22 मार्च को पर्दा उठेगा, भारत में लॉन्च किए जाने से ठीक एक दिन पहले। स्मार्टफोन के बारे में हमें पहले से पता है कि यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसमें बेहद ही पतले बॉर्डर वाले डिस्प्ले के साथ iPhone X जैसा नॉच भी होगा।
ताज़ा इनवाइट से हमें Vivo V9 के बारे में और कोई नई जानकारी नहीं मिल पाई है। पहले की तरह इस इनवाइट में भी वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप को दिखाया गया है। इस हैंडसेट को हाल ही में इंडोनेशिया की ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया था। यहां से खुलासा हुआ कि फोन की कीमत करीब 23,700 रुपये होगी। ऑनलाइन लिस्टिंग में कुछ स्पेसिफिकेशन का भी ज़िक्र था। यह फोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और दो रियर कैमरे से लैस होगा। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए वीवो वी9 में 24 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। जानकारी यह भी मिली है कि फोन फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ट्विटर पर सामने आई तस्वीर से यह भी पता चला है कि वीवो वी9 स्मार्टफोन फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ब्रांडिंग के साथ आएगा।