वीवो भारत में गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन वी5एस लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते वी5एस के लिए इनवाइट भेजने शुरू कर दिए थे। और जोर देकर कहा था कि स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत इसका सेल्फी कैमरा होगा। इससे पहले
खुलासा हुआ था कि वीवो वी5एस की कीमत करीब 18,990 रुपये होगी। और इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा।
ख़बरों के मुताबिक, मेटल यूनिबॉडी स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले होगा और इसमें पिछले
वीवो वी5 वेरिएंट की तरह ही मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जाएगा।
रियर कैमरे की बात करें तो, वी5एस में पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा होने का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी एलटीई सपोर्ट करेगा। इनवाइट से मैट ब्लैक कलर वेरिंट के खुलासे के अलावा, रिटेलर ओनलीमोबाइल्स ने स्पेस ग्रे, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट को भी लिस्ट कियया है।
वीवो वी5 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था।
वीवो वी5 की सबसे अहम ख़ासियत है अपर्चर एफ/2.0, 5पी लेंस और सोनी आईएमएक्स 376 सेंसर के साथ इसमें दिया गया 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फ़ीचर के साथ आता है। फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है। यह एक यूनिबॉडी मेटल डिवाइस है जो घुमावदार किनारों के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसके प्रोटेक्शन के लिए 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।