Vivo V21 SE स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जहां से हमें इस आगामी स्मार्टफोन से संबंधित कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हासिल हुई है। Vivo फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2061 के साथ लिस्ट है। इस मॉडल नंबर को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि यह वीवो वी21 एसई से जुड़ा हुआ है। आगामी स्मार्टफोन वीवो के उस लाइनअप का हिस्सा होगा, जिसमें फिलहाल Vivo V21, Vivo V21e और Vivo V21 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। वीवो वी21 एसई फोन हाल ही में गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ था, जहां से इसके प्रमुख सेप्सिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई थी।
गीकबेंच वेबसाइट की बात करें, तो बेंचमार्किंग वेबसाइट पर
Vivo V21 SE फोन का सिंगल कोर स्कोर 553 और मल्टी-कोर स्कोर 1697 है। गीकबेंच
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि Vivo का आगामी स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी बेस क्लॉक फ्रीक्वैंसी 1.80GHz होगी। लिस्टिंग पर इस चिपसेट “atoll” के रूप में लिस्ट है, जो कि स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का कोडनेम है।
गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी दिखा है कि वीवो वाई21 एसई फोन 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट है और यह फोन Android 11 आधारित Funtouch OS पर काम करेगा। गूगल प्ले कन्सोल
लिस्टिंग में भी कुछ ऐसा ही इशारा मिला था, हालांकि इसमें यह भी जानकारी मिली थी कि यह फोन 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूश और 440ppi पिक्सल डेंसिटी से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी वीवो फोन में 6.58 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा।
MySmartPrice रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वीवो वाई21 एसई फोन 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आएगा, और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक रूप से Vivo V21 SE की पुष्टि नहीं की है, तो ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र भी समझा जा सकता है।