Vivo V19 स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च के महीने भर बाद ही भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6 कैमरों से लैस है, जिसमें चार कैमरे पिछले हिस्से पर स्थित हैं और दो कैमरे सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा भी इस स्मार्टफोन में कई आकर्षक स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। वीवो वी19 हैंडसेट दो स्टोरेज विकल्प और 8 जीबी रैम के साथ आता है। दूसरी तरफ, पिेछले जेनरेशन वाला Vivo V17 स्मार्टफोन बीते साल दिसंबर मे भारतीय मार्केट में उतारा गया था। यह Vivo फोन भी चार रियर कैमरों के साथ आता है। अब आपके मन में सवाल होगा कि वीवो वी19 हैंडसेट और वीवो वी17 के बीच क्या अंतर हैं?
इसका जवाब जानने के लिए हमने कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर
Vivo V19 की तुलना
Vivo V17 से की है। ताकि आप जान सकें कि कौन-कौन से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इन दोनों स्मार्टफोन को एक-दूसरे अलग बनाते हैं।
Vivo V19 vs Vivo V17: Price in India
वीवो वी19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 31,990 रुपये है। फोन पियानो ब्लैक और मिस्टिक सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ, Vivo V17 स्मार्टफोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ओसियन (ब्लैक) और ग्लेसियर आइस (व्हाइट) रंग में आता है।
Vivo V19 vs Vivo V17: Specifications
डुअल-सिम नैनो Vivo V19 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता है, वहीं Vivo V17 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। वीवो वी19 और वीवो वी17 स्मार्टफोन में 6.44 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं और ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। वीवो वी19 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। वीवो वी17 में आपको ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम मिलता है।
फोटोग्राफी की बात करें, तो वीवो वी19 के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाले दो 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और बोकेह फंक्शन वाले सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी सेल्फी कैमरा शामिल है।
तुलना में वीवो वी17 में भी आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही फोन के कैमरे में सिर्फ 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा का अंतर है, जो कि एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन में आपको सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर एफ/2.45 है।
स्टोरेज के मामले में वीवो वी19 में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी, जबकि वीवो वी17 की अधिकतम स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए वीवो वी19 में आपको वाई-फाई, 4G एलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ वी5.0, और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। दूसरी तरफ, वीवो वी17 में 4जी VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।
दोनों ही फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है। लेकिन वीवो वी19 में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ फ्लैश चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी मिलती है। जबकि वीवो वी17 के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है। नए वीवो फोन का डाइमेंशन 159.64x75.04x8.5 मिलीमीटर और भार 186.5 है। वीवो वी17 का डाइमेंशन 159.01x74.17x8.54 एमएम और भार 176 ग्राम है।