Vivo V17 और Vivo V17 Pro एक-दूसरे से कितने अलग?

हमने कागती तौर पर कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Vivo V17 और Vivo V17 Pro के बीच अंतर जानने की कोशिश की है।

Vivo V17 और Vivo V17 Pro एक-दूसरे से कितने अलग?

Vivo V17 vs Vivo V17 Pro

ख़ास बातें
  • वीवो वी17 प्रो में चार रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे हैं
  • Vivo V17 चार रियर कैमरे और एक सेल्फी कैमरे के साथ आता है
  • वीवो वी17 और वीवो वी17 प्रो में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है मौज़ूद
विज्ञापन
Vivo की वी सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V17 को लॉन्च कर दिया गया है। भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी17 अपने रूसी वेरिएंट से डिज़ाइन के मामले में काफी अलग है। ऐसा फोन को प्रीमियम लुक देने के लिए किया गया है ताकि मार्केट में मजबूत चुनौती पेश की जा सके। वीवो वी17 को भारत में लॉन्च किए जाने से पहले ही इसके बड़े भाई Vivo V17 Pro को उतारा गया था। इन दोनों वीवो स्मार्टफोन में कुछ अंतर हैं।

हमने कागती तौर पर कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर वीवो वी17 और वीवो वी17 प्रो के बीच अंतर जानने की कोशिश की है।
 

Vivo V17 vs Vivo V17 Pro: Price in India

वीवो वी17 को भारत में 22,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन का सिर्फ एक वेरिएंट है जो 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन मिडनाइट ओसियन (ब्लैक) और ग्लेसियर आइस (व्हाइट) रंग में आता है। फोन की बिक्री 17 दिसंबर से शुरू होगी, लेकिन प्री-बुकिंग को लाइव कर दिया गया है। स्मार्टफोन देशभर के नामी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

वीवो वी17 प्रो को भारत में इस साल सितंबर महीने में लाया गया था। इस वक्त कीमत 29,990 रुपये थी। लेकिन इस हैंडसेट की कीमत एक बार कम हो चुकी है। इसका मात्र 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट अब  27,990 रुपये में मिलता है। यह ग्लेसियर आइस और मिडनाइट ओसियन रंग में उपलब्ध है।
 

Vivo V17 vs Vivo V17 Pro: Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वीवो वी17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) ई3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पैनल कम ब्राइटनेस एंटी-फ्लिकर टेक्नोलॉजी से लैस है, ताकि डार्क में अतिरिक्त प्रोटेक्शन मिल सके। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।


वीवो वी17 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके साथ बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। Vivo के इस फोन में एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का भी सेल्फी कैमरा है।

वीवो ने अपने वीवो वी17 फोन में कई कैमरा फीचर्स पहले से दिए हैं। यह सुपर नाइट मोड, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआर स्टीकर्स, पोज मास्टर, एआई मेकअप और एआई एचडीआर फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा फोन में सुपर नाइट सेल्फी, एआई एचडीआर और जेंडर डिटेक्शन जैसे सेल्फी फीचर्स भी हैं।

Vivo V17 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स के साथ आता है। इसकी बैटरी 4,500 एमएएच की है।

डुअल-सिम वीवो वी17 प्रो में फनटच ओएस 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। फोन के टॉप पर मौज़ूद 2D कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास की प्रोटेक्शन है। वहीं, पिछले हिस्से पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।

वीवो वी17 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर है एफ/ 1.8। 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा।


फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी फीचर के साथ आता है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Vivo V17 Pro के कनेक्टिविटी फफीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास और बाइदू शामिल हैं। फोन 4,100 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159 x 74.70 x 9.8 मिलीमीटर है और वज़न 201.8 ग्राम।

वीवो वी17 बनाम वीवो वी17 प्रो

  वीवो वी17 वीवो वी17 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.446.44
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो20:9-
प्रोटेक्शन टाइप-अन्य
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी-
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहीं
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 13-मेगापिक्सल (f/2.5) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल (f/2.45)32-मेगापिक्सल (f/2.0) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर ऑटोफोकस-हां
पॉप-अप कैमरा-हां
फ्रंट फ्लैश-हां
सॉफ्टवेयर
स्किनFuntouch OS 9.2Funtouch OS 9.1
ऑपरेटिंग सिस्टम-एंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहांहां
माइक्रो यूएसबीहां-
सिम की संख्या22
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 बी/जी/एन/एसी
यूएसबी टाइप सी-हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  2. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  3. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  4. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  5. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  6. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  7. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  8. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  2. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  3. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  4. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  5. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  6. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  7. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
  8. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  9. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  10. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »