Vivo V17 Pro की सेल भारत में शुरू हुई हो गई है। वीवो के इस फोन को बीते हफ्ते ही भारतीय मार्केट में उतारा गया था। नाम से ही साफ है कि Vivo V17 Pro कंपनी की वी सीरीज़ का हैंडसेट है। यह चार रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4,100 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। वीवो वी17 प्रो की बिक्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी।
Vivo V17 Pro price in India, launch offers
वीवो वी17 प्रो का दाम 29,990 रुपये रखा गया है। इस दाम में कंपनी 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचेगी। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में मिलता है। फोन आधिकारिक वीवो ईशॉप, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर मिलेगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो पुराने फोन को एक्सचेंज पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है।
Vivo V17 Pro specifications, features
डुअल-सिम वीवो वी17 प्रो में फनटच ओएस 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। फोन के टॉप पर मौज़ूद 2D कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास की प्रोटेक्शन है। वहीं, पिछले हिस्से पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।
वीवो वी17 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर है एफ/ 1.8। 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा।
फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी फीचर के साथ आता है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Vivo V17 Pro के कनेक्टिविटी फफीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास और बाइदू शामिल हैं। फोन 4,100 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159 x 74.70 x 9.8 मिलीमीटर है और वज़न 201.8 ग्राम।