Vivo V17 Pro Price Cut: वीवो वी17 प्रो खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए काम की खबर है। Vivo ने गैजेट्स 360 को कंफर्म किया है कि Vivo V17 Pro की कीमत में कटौती कर दी गई है। याद करा दें कि वीवो वी17 प्रो को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था, Vivo ब्रांड का यह हैंडसेट डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके अलावा वीवो वी17 प्रो के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। Vivo V15 Pro का अपग्रेड वर्जन है वीवो वी17 प्रो। आइए अब आपको Vivo V17 Pro की भारत में नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Vivo V17 Pro Price in India
पिछले महीने
वीवो वी17 प्रो को 29,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह दाम 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का है। लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद Vivo V17 Pro का यह मॉडल 27,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसका मतलब वीवो वी17 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वीवो वी17 प्रो नई कीमत के साथ
Amazon, Flipkart,
वीवो ई-शॉप, Paytm Mall और टाटा क्लिक पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में मिलता है। Vivo इंडिया ने गैजेट्स 360 को कीमत में कटौती की पुष्टि की है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
ट्वीट करके जानकारी दी है कि वीवो वी17 प्रो नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा।
Vivo V17 Pro specifications, फीचर्स
डुअल-सिम वीवो वी17 प्रो में फनटच ओएस 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ। फोन के टॉप पर मौज़ूद 2D कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास की प्रोटेक्शन है। वहीं, पिछले हिस्से पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।
वीवो वी17 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर है एफ/ 1.8। 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, एफ/ 2.5 अपर्चर के साथ। पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है और एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा।
फ्रंट पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है, एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सुपर नाइट सेल्फी फीचर के साथ आता है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Vivo V17 Pro के कनेक्टिविटी फफीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास और बाइदू शामिल हैं। फोन 4,100 एमएए