हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo भारत में जल्द अपने नए पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। वीवो ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। Vivo द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट में 'Block Your Date' के ठीक नीचे 20 फरवरी 2019 लिखा नजर आ रहा है। इसका मतलब अगले माह 20 फरवरी को कंपनी इवेंट का आयोजन करने वाली है। मीडिया इनवाइट में केवल पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन की झलक देखने को मिली है। उम्मीद है कि Vivo का आगामी स्मार्टफोन Vivo V15 Pro हो सकता है। कुछ दिनों पहले वीवो वी15 प्रो की तस्वीरें लीक हुई थी। तस्वीरों से इस बात का संकेत मिला था कि यह फोन तीन रियर कैमरे और पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस हो सकता है।
Vivo V11 Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है Vivo V15 Pro।
वीवो वी11 प्रो को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। याद करा दें कि,
वीवो वी11 प्रो को पिछले साल 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वीवो ब्रांड का यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
याद करा दें कि,
Vivo Nex भारत में वीवो का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन था। कंपनी द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट में लिखा है "There's a new pop-star in town"। Vivo ने पिछले साल जुलाई में अनोखे पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले
वीवो नेक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
Vivo Nex को भारतीय बाजार में 44,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन इस माह के शुरुआत में हैंडसेट की
कीमत में कटौती की गई थी। Vivo Nex स्मार्टफोन अब 39,990 रुपये में बेचा जाता है। उम्मीद है कि इस बार कंपनी नेक्स स्मार्टफोन की तरह प्रीमियम मॉडल के बजाय कम कीमत वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस फोन को उतारेगी।
Vivo का आगामी फोन वीवो V15 Pro हो सकता है। इस सप्ताह के शुरुआत में
वीवो वी15 प्रो के कवर की कुछ कथित तस्वीरें भी लीक हुई थीं। केवल इतना ही नहीं, सिक्योरिटी के लिए नए मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिलेगी।