Vivo iQoo Neo के 4 जीबी रैम वेरिएंट को चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किया गया है। वीवो आइको नियो को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वीवो आइको नियो के फिलहाल दो रैम वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं- 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम। लेकिन हाल ही में टीना लिस्टिंग में हैंडसेट के 4 जीबी रैम वेरिएंट को भी लिस्ट किया गया है। वीवो आइको नियो के 4 जीबी रैम वेरिएंट के संबंध में वीवो की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अब जब इस नए वेरिएंट को टीना पर लिस्ट कर दिया गया है तो यह 4 जीबी रैम वेरिएंट जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो आइको नियो की टीना
लिस्टिंग को अपडेट किया गया है, 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ अब 4 जीबी रैम वेरिएंट को भी जोड़ा गया है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट को तो इस महीने के शुरुआत में
लॉन्च कर दिया गया है जबकि इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया जाना अभी बाकी है। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि वीवो जल्द वीवो आइको नियो के नए रैम वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। लिस्टिंग में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के दो विकल्प दिख रहे हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर वीवो अपने 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ कौन से स्टोरेज वेरिएंट को उतारेगी।
Vivo iQoo Neo की कीमत
वीवो आइको नियो की कीमत 1,798 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन के 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,998 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये), 2098 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) और 2,298 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) है। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत वीवो आइको नियो के 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यानी 1798 चीनी युआन से कम होगी।
Vivo iQoo Neo स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Vivo iQoo Neo एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और एड्रेनो 630 जीपीयू से लैस है।
Vivo ने अपने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ /1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।
Vivo iQoo Neo की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। यह 4,500 एमएएच की बैटरी, 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.53x75.23x8.13 मिलीमीटर है और वज़न 198.5 ग्राम।