Vivo का एक अज्ञात स्मार्टफोन Geekbench पर दिखाई दिया है। लिस्टिंग में दी गई स्पेसिफिकेशन की जानकारी से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि Xiaomi के Redmi Note 9 Pro को टक्कर देने के लिए जल्द ही एक नया दावेदार आने वाला है। गीकबेंच पर यह अज्ञात वीवो स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ लिस्टेड है और यही प्रोसेसर रेडमी नोट 9 प्रो को भी जान देता है। हालांकि चीनी कंपनी ने आधिकारिक चैनल के जरिए इस स्मार्टफोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मॉडल नंबर TD2003F_EX के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ यह फोन आगामी Vivo फोन की पुष्टी कर चुका है। प्रोसेसर के साथ ही स्मार्टफोन की कुछ अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी साइट पर दिखाई दी हैं। ऐसा भी प्रतीत होता है कि यह स्मार्टफोन अभी टेस्टिंग फेज़ पर है।
91Mobiles द्वारा
देखी गई Geekbench
लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर TD2003F_EX वाला Vivo फोन Android 10 पर चलाता है और इसमें 8 जीबी रैम मौजूद है। ऑनलाइन लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन में "atoll" कोडनेम वाला एक मदरबोर्ड भी है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट हो सकता है। इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है और यह एक ऑक्टा-कोर सीपीयू है।
फोन को एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है, हालांकि काफी हद तक संभव है कि यह Funtouch OS के साथ आएगा, जो वीवो की एंड्रॉयड आधारित कस्टम स्किन है। गीकबेंच एक बेंचमार्किंग वेबसाइट है और इस स्मार्टफोन को भी बेंचमार्क दिया गया है। फोन को 2,637 का सिंगल-कोर स्कोर और 6,493 का मल्टी-कोर स्कोर प्राप्त हुआ है। यह लिस्टिंग वेबसाइट पर 13 मई को अपलोड की गई थी। इससे पता चलता है कि नया वीवो मॉडल इस समय टेस्टिंग फेज़ में हो सकता है।
इससे अलग आपको बता दें कि चीन में Vivo X50 वीवो की आगामी पेशकश हो सकती है। हाल ही में स्मार्टफोन को एक नहीं बल्कि
कई लीक्स में देखा गया था। वीवो एक्स50 ब्रांडिंग को चीन में एक रियलिटी शो के दौरान स्पॉट किया गया और फोन के रिटेल पैकेज की एक
धुंधली तस्वीर भी लीक हुई। इसके अलावा चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक नया
प्रोमो इमेज भी लीक हो चुका है और एक अलग तस्वीर भी लीक हुई है, जिसमें फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन यह देखने में रिटेल बॉक्स लीक से मेल खाता है। इन सब से पता चलता है कि Vivo अपनी घरेलू मार्केट में Vivo X50 को जल्द लॉन्च करने वाली है।